श्रमिक संगठनों ने 26 नवम्बर को किया देशव्यापी हड़ताल का आह्वान

श्रमिक संगठनों ने 26 नवम्बर को किया देशव्यापी हड़ताल का आह्वान

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
 गोपालगंज। विभिन्न ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 26 नवम्बर को जिले के मजदूर कर्मचारी संगठनों की आम हड़ताल को लेकर श्रमिक संगठनों की गतिविधियां शुरू हो गई है। बुधवार को मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति के बैनर तले भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय व राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिला अध्यक्ष सह पूर्व […]
 गोपालगंज। विभिन्न ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 26 नवम्बर को जिले के मजदूर कर्मचारी संगठनों की आम हड़ताल को लेकर श्रमिक संगठनों की गतिविधियां शुरू हो गई है। बुधवार को मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति के बैनर तले भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय व राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिला अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के नेतृत्व में एक बैठक हुई। जिसमें चीनी मिल मजदूर, बैंकों, एलआईसी के प्रतिनिधियों सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया। 
 सुरेंद्र पांडेय ने कहा देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ भारतीय जीवन बीमा निगम को समाप्त करने की साजिश, रक्षा, कोयला,पेट्रोलियम, इस्पात, भारी अभियंत्रण, रेलवे, नेशनल हाइवे, दूरसंचार, हवाई अड्डा, बंदरगाह समेत तमाम रणनीतिक उद्यमों, संस्थानों को देसी विदेशी पूंजीपतियों के हाथों कौड़ी के मोल बेचा जा रहा है। ऐसी राष्ट्र विरोधी कार्रवाई को देश का मजदूर वर्ग बर्दाश्त नहीं करेगा। मजदूर वर्ग राष्ट्रीय संपदा की लूट के खिलाफ और भारत के आत्मसम्मान और आर्थिक संप्रभुता की रक्षा के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार है। केंद्र सरकार के द्वारा मजदूर कर्मचारियों के अधिकारों पर लगातार हमला किया जा रहा है। पेंशन समाप्त करने के बाद अब सरकारी नौकरी खत्म की जा रही है। इसके खिलाफ देश के मजदूर वर्ग को एक होना होगा। 
मजदूरों की मांगो में चीनी मिल मजदूरों का वेतन 25000 करने, नए लेबर कोड के विरोध में तालाबंदी,छटनी प्रक्रिया के खिलाफ,निजीकरण के खिलाफ,कॉरपोरेट परस्त नीतियों को रद्द करने,समान काम का समान वेतन देने, मजदूरों को ईएसआईए ईपीएफ ग्रेच्युटी, पेंशन आदि को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने आदि 12 सूत्री मांग शामिल है। 

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम