3 लाख 93 हजार बच्चों को पोलिया दवा पिलाने का लक्ष्य

3 लाख 93 हजार बच्चों को पोलिया दवा पिलाने का लक्ष्य

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
गोपालगंज। जिले में प्लस पोलियो अभियान का अंतिम चरण 29 नवम्बर से शुरू होने जा रहा है। जो 5 दिसंबर तक चलेगा। इसकी सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग जरूरी तैयारियों में जुट चुका है। ताकि अभियान के तहत शत प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण सफलता पूर्वक संपन्न कराया जा सके। अभियान की सफलता में आशा, आंगनबाड़ी […]
गोपालगंज। जिले में प्लस पोलियो अभियान का अंतिम चरण 29 नवम्बर से शुरू होने जा रहा है। जो 5 दिसंबर तक चलेगा। इसकी सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग जरूरी तैयारियों में जुट चुका है। ताकि अभियान के तहत शत प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण सफलता पूर्वक संपन्न कराया जा सके। अभियान की सफलता में आशा, आंगनबाड़ी सेविका समेत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य कर्मियों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है। पोलियो चक्र की सफलता के लिये सुपरवाइजर, मॉनिटर समेत अन्य कर्मियों की टीम गठित की गयी है। इसकी जानकारी एसीएमओ डॉ. शक्ति सिंह ने बुधवार को दी।
 माेनिटर मिथिलेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में वर्क टीम का प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान हर दिन वर्किंग टीम द्वारा सभी पीएचसी में अपना रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। पीएचसी के माध्यम से रिपोर्ट जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा। पांच दिन चलने वाले पोलियो अभियान में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो निरोधक दवा पिलाई जाएगी। जिसमें 3 लाख 93 हजार 163 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।उन्होंने कहा कि सभी नवजात शिशुओं के साथ-साथ शून्य से 05 वर्ष तक के शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी। ताकि किसी भी बच्चे को खतरनाक पोलियो बीमारी अपना शिकार न बना पाये और जिले से हमेशा-हमेशा के लिए पोलियो का उन्मूलन हो जाये। जिले भर में बूथ निर्धारित किये गये हैं, जहां स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को दवा पिलाएगी। इसके लिए आशा, आंगनबाड़ी व अन्य कर्मचारियों की टीमें बनायीं गयी हैं। शहर में आशा कार्यकर्ता के जगह एनएएम को लगाया गया है। अधिक से अधिक बच्चों को इस अभियान से जोड़ने के लिये शहर व गांव के व्यस्त चौक-चौराहे, बस स्टैंड सहित भीड़-भाड़ वाले अन्य जगहों पर दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जो बाहर से आने-जाने वाले बच्चों को दवा पिलाने का काम करेंगे। अभियान के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी अपने पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएगेे और दवा पिलाने के बाद बच्चों का नाम, बच्चे के माता-पिता का नाम, गृह संख्या सहित अन्य जानकारियां निर्धारित फार्मेट में भरकर विभाग को उपलब्ध कराएगेे। पूरे दिन की रिपोर्ट पीएचसी में जमा कराऐंगे। 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम