
रायपुर। बिलासपुर हाईकोर्ट ने फिल्म अभिनेता आमिर खान के खिलाफ दायर क्रिमिनल पिटीशन को खारिज कर दिया है। मामला हाईकोर्ट जस्टिस संजय के.अग्रवाल के सिंगल बेंच में लगा था। मीडिया में नवम्बर 2015 में आमिर खान का यह बयान आया था कि देश में असहिष्णुता बढ़ रही है और उनकी पत्नी किरण ने यह सुझाव दिया […]
रायपुर। बिलासपुर हाईकोर्ट ने फिल्म अभिनेता आमिर खान के खिलाफ दायर क्रिमिनल पिटीशन को खारिज कर दिया है। मामला हाईकोर्ट जस्टिस संजय के.अग्रवाल के सिंगल बेंच में लगा था।
मीडिया में नवम्बर 2015 में आमिर खान का यह बयान आया था कि देश में असहिष्णुता बढ़ रही है और उनकी पत्नी किरण ने यह सुझाव दिया था कि हमें देश छोड़ देना चाहिए। बुधवार को हुई सुनवाई में जस्टिस संजय के. अग्रवाल की बेंच ने आमिर खान के खिलाफ पेश याचिका को खारिज कर दिया।
इस बयान के खिलाफ रायपुर के रहने वाले दीपक दीवान ने निचले अदालत में परिवाद पेश किया था। मामला हाईकोर्ट जस्टिस संजय के.अग्रवाल के सिंगल बेंच में लगा था जो खारिज हो गया था। परिवाद खारिज होने के बाद दीवान ने पुनर्विचार दायर किया। पुनर्विचार याचिका भी खारिज होने के बाद दीवान ने वकील अमीयकांत तिवारी के माध्यम से बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
याचिका में आमिर खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए) (बी) के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई थी। इस मामले में आमिर खान के वकील डीके ग्वालरे ने उनका पक्ष रखा था, उनका कहना था कि मजिस्ट्रेट ने तर्क संगत और विधि अनुरूप ही निर्णय दिया है, क्योंकि जिन धाराओं का जिक्र किया गया है, वो केंद्र और राज्य शासन की जांच का विषय हैं और उनका क्षेत्राधिकार है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

11 Mar 2025 23:35:54
पूर्व के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी के कार्यकाल के दरम्यान हुई गिरफ्तारियों पर अगर नजर डाली जाए तो पता चलेगा...
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments