बाइक सवार अपराधियों ने विधायक के तीन करीबियों पर बरसाई गोलियां, एक की मौत

बाइक सवार अपराधियों ने विधायक के तीन करीबियों पर बरसाई गोलियां, एक की मौत

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बाइक सवार अपराधियों ने विधायक के तीन करीबियों पर बरसाई गोलियां, एक की मौत पटना।  बेखौफ अपराधियों जदयू के दबंग विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ़ पप्पू पांडेय के दो करीबियों को गोली मार दी। इस घटना में जदयू विधायक के करीबी ठेकेदार देवेंद्र पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई तथा पप्पू पाण्डेय और एक […]

बाइक सवार अपराधियों ने विधायक के तीन करीबियों पर बरसाई गोलियां, एक की मौत

पटना।  बेखौफ अपराधियों जदयू के दबंग विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ़ पप्पू पांडेय के दो करीबियों को गोली मार दी। इस घटना में जदयू विधायक के करीबी ठेकेदार देवेंद्र पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई तथा पप्पू पाण्डेय और एक अन्य साइकिल सवार युवक घायल हो गये। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल पप्पू पाण्डेय को गोरखपुर रेफर कर दिया गया है जबकि साइकिल सवार युवक के हाथ और पैर में गोली लगी है। उसे गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल साइकिल सवार युवक का नाम रंगीला चौहान है। घटना शनिवार को गोपालगंज जिले के गोपालपुर थानाक्षेत्र के राजापुर बाजार की है।

बताया जाता है कि राजापुर बाजार में जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय के करीबी देवेंद्र पांडेय और बीडीसी सदस्य पप्पू पांडेय बात कर रहे थे। इसी दौरान दो बाइक से पहुंचे चार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें देवेंद्र पांडेय की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पप्पू यादव और एक साइकिल सवार युवक रंगीला चौहान गोली लगने से घायल हो गये। दोनों घायलों को तत्काल गोपालगंज सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल पप्पू पांडेय को डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। रंगीला चौहान का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। गोलीबारी कर भाग रहे दो अपराधियों को भीड़ ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद अपराधियों को ग्रामीणों से छुड़वाया। इसके बाद उसे कब्जे में लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ठेकेदार देवेंद्र पांडेय के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम