अभ्रक माइंस में छापेमारी में गए पुलिस बल पर पत्थरबाजी, दो वनकर्मिन घायल

अभ्रक माइंस में छापेमारी में गए पुलिस बल पर पत्थरबाजी, दो वनकर्मिन घायल

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
 नवादा ।  जिले के राजौली के सवैयाटांड़ पंचायत के चटकरी गांव स्थित शारदा माइका माइंस पर शनिवार की सुबह एसटीएफ जवानों के सहयोग से वन विभाग की टीम ने छापेमारी की। अबरख माफियाओं को पत्थर बाजी में दो वनकर्मी घायल हो गए। डीएफओ अवधेश कुमार ओझा और एएसपी अभियान हिमांशु शेखर गौरव के संयुक्त आदेश पर […]
 नवादा ।  जिले के राजौली के सवैयाटांड़ पंचायत के चटकरी गांव स्थित शारदा माइका माइंस पर शनिवार की सुबह एसटीएफ जवानों के सहयोग से वन विभाग की टीम ने छापेमारी की। अबरख माफियाओं को पत्थर बाजी में दो वनकर्मी घायल हो गए।
डीएफओ अवधेश कुमार ओझा और एएसपी अभियान हिमांशु शेखर गौरव के संयुक्त आदेश पर वन विभाग की टीम द्वारा एसटीएफ व स्वाट जवानों के साथ की गई इस छापेमारी में अभ्रक लदा दो मिनी ट्रक जब्त कर लिया गया। कार्रवाई के दौरान अभ्रक माफियाओं ने महिलाओं को आगे कर छापेमारी टीम पर भारी पथराव करवाया। जिसमें वन विभाग के दो कर्मी घायल हो गए। काफी विरोध के बाद भी छापेमारी टीम दोनों वाहनों को लाने में सफल हुई।इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
रजौली पूर्वी के फॉरेस्टर वीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि शारदा अभ्रक माइंस पर रात्रि में खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन किए जाने की सूचना मिल रही थी। सूचना के आलोक में वन विभाग द्वारा एसटीएफ व स्वाट जवानों के साथ शनिवार की अहले सुबह छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान अभ्रक लदा दो मिनी ट्रक को जब्त किया गया है।जबकि अभ्रक माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर घने जंगल में भागने में सफल रहे। 
उन्होंने कहा कि जब्त किए गए मिनी ट्रकों को लाने के क्रम में अभ्रक माफियाओं ने महिलाओं को आगे कर छापेमारी टीम पर भारी पथराव कराया। जिसमें वनरक्षी विपिन कुमार व नरेश कुमार घायल हुए हैं। कड़े विरोध के बाद भी जब्त किए गए दोनों गाड़ियों को लाया गया है और अवैध खनन करने वाले लोगों के विरुद्ध वाइल्डलाइफ 1972 के यथा संशोधित धारा 2006 के तहत वन विभाग में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पथराव करने वाले लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। उन लोगों के विरुद्ध रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
छापेमारी टीम में प्रभारी वनपाल अभिषेक कुमार मिश्रा, वनरक्षी ऋषि कुमार, कुणाल कुमार, विक्रम कुमार, विपिन कुमार आदि शामिल थे। 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम