
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के करीबी रिश्तेदार और राजनीतिक सचिव एन आर संतोष ने शुक्रवार की रात अधिक मात्रा में नींद की गोलियों का सेवन कर डॉलर कॉलोनी स्थित आवास में आत्महत्या का प्रयास किया। बेहोश पाए जाने के बाद परिवार के लोग उनको एक निजी अस्पताल ले गए। संतोष को आईसीयू में रखा गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा अस्पताल पहुंचे। उधर, सदाशिवनगर पुलिस ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश के आरोप में संतोष के खिलाफ आईपीसी की धारा 309 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, संतोष के स्वस्थ होने पर उनसे पूछताछ कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
संतोष के इस कदम के पीछे की वजह को लेकर ऐसी अफवाहें हैं कि वह राजनीतिक और व्यक्तिगत मुद्दों को लेकर अवसाद में थे। उनकी पत्नी जाह्नवी ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि राजनीतिक मुद्दों को लेकर संतोष परेशान थे। वह शाम करीब 7 बजे घर लौटे और अपने कमरे में चले गए। कुछ देर बाद जब मैं रात के खाने के लिए बुलाने गई तो उन्होंने देखा कि वह बेहोश पड़े थे और नींद की गोलियों का पत्ता उनके बगल में पड़ा था। इसके बाद हम उन्हें अस्पताल ले गए।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments