
अपराध को मिटाने के लिए हमारा पूरा जोर हैः तारकिशोर प्रसाद
पटना। बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है। पटना के चिरैंयाटांड़ पुल पर लूटपाट के दौरान हुई हत्या मामले में रविवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि अपराध को मिटाने के लिए हमारा पूरा जोर है। जिसने भी अपराध किया है उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी। प्रशासन अपना काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि जिन एजेंडों को लेकर सरकार बनी है उसी के अनुरूप काम करेंगे। साथ ही उपमुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला। कहा, 2005 के पहले एक कुनबे ने बिहार पर राज किया है। उनके राज को लेकर अदालत ने टिप्पणी करते हुए जंगल राज बताया था। हालांकि उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की बातों पर अधिक प्रतिक्रिया उचित नहीं है। वही, इस मसले पर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि ऐसा नहीं कि प्रशासन सो रहा है। महिलाएं अपने आप को सुरक्षित समझती हैं।
दूसरी ओर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि अपराध क्यों हो रहा जबतक नहीं इसको नहीं समझा जाएगा उसके कारणों को दूर नहीं कीजिएगा, तब तक कैसे अपराध पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इतनी बेरोजगारी, गरीबी, गैर बराबरी है जिसका कोई हिसाब नहीं है। दूसरी तरफ लोग ये देख रहे हैं कि अपराध के जरिए लोग कितने बड़े हो जाते हैं। कहां से कहां पहुंच गये।
उल्लेखनीय है कि राजधानी पटना में शनिवार की देर रात चिरैयाटांड़ पुल लूटपाट के दौरान अपराधियों ने एक महिला शायिका परवीन की गोली मारकर हत्या कर दी। यह खूनी वारदात कंकड़बाग और कोतवाली थाना इलाके के बॉर्डर पर हुई। शायिका के पति इमरान आलम ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ सीवान से पैतृक घर डेहरी ऑन सोन जा रहे थे। होटल नहीं मिलने के कारण उन्होंने ऑटो पकड़ा। इसके बाद दोनों स्टेशन की ओर निकले। इसी बीच चिरैयाटांड़ पुल पर कुछ युवकों ने एकाएक ऑटो को रोक दिया। उसमें पहले से दो और यात्री सवार थे। अपराधी सभी यात्रियों को लूटने लगे। इमरान के मुताबिक उनसे भी लुटेरों ने पैसे की मांग की। सीवान स्थित एक निजी बैंक में काम करने वाले इमरान ने सारे रुपए अपराधियों को दे दिए। इसी बीच लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने उनकी पत्नी की आंख में गोली मार दी। मौके पर ही महिला की मौत हो गई।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments