
गांव में रंगदारी कर रहा बदमाश देशी रायफल और गोली के साथ गिरफ्तार
बेगूसराय। बेगूसराय में ग्रामीणों ने एक अपराधी को हथियार के साथ पकड़कर उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। उक्त बदमाश पर हथियार के बल पर रंगदारी मांगने तथा गंगा स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के साथ छिनतई करने का आरोप है। घटना बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना इलाके की है। पकड़े गए बदमाश की पहचान चमथा दियारा के चक्की निवासी जतन महतों के पुत्र शंभू कुमार के रूप में की गई है। उसके पास से देसी रायफल और चार गोली भी बरामद किया गया है। बताया जाता है कि शंभू के द्वारा गांव में देसी राइफल लेकर रंगदारी किया जा रहा था। वह गंगा स्नान करने के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के साथ छिनतई और बदमाशी कर रहा था। जिसके बाद आक्रोशित सभी ग्रामीणों ने एकजुट होकर उस अपराधी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद सूचना बछवाड़ा थाने पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस हथियार के साथ बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments