रेलवे का अवैध ई-टिकट बनाने के जुर्म में साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार

रेलवे का अवैध ई-टिकट बनाने के जुर्म में साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी। मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार आरपीएफ पोस्ट कमांडर अर्जुन कुमार यादव के नेतृत्व में जिले के ढ़ाका-बैरगनिया रोड पर अवस्थित इको टूर एंड ट्रेवल्स नामक दुकान पर स्थानीय ढ़ाका थाना के सहयोग से छापामारी किया गया, जिसमें अवैध रूप से पर्सनल आईडी पर बनाए गए कूल 19 तत्काल ई-टिकट बरामद किया गया तथा […]
मोतिहारी। मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार आरपीएफ पोस्ट कमांडर अर्जुन कुमार यादव के नेतृत्व में जिले के ढ़ाका-बैरगनिया रोड पर अवस्थित इको टूर एंड ट्रेवल्स नामक दुकान पर स्थानीय ढ़ाका थाना के सहयोग से छापामारी किया गया, जिसमें अवैध रूप से पर्सनल आईडी पर बनाए गए कूल 19 तत्काल ई-टिकट बरामद किया गया तथा पर्सनल आईडी भी बरामद किया गया। बरामद टिकटों का मूल्य ₹40483 है। इस मामले में दुकान संचालक मोहम्मद जमाल अशरफ, पिता – मोहम्मद मेराज उल हक, ग्राम- बहलोलपुर, थाना ढ़ाका, पूर्वी चंपारण को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक कार्रवाई हेतु रेल न्यायालय बेतिया भेज दिया गया। छापेमारी में उप निरीक्षक मो.तनवीर अख्तर, आरक्षी संजीव कुमार, अंकेश गुंजन, ऋषि राज कुमार, राजेश कुमार आदि शामिल रहे।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

YouTube Channel

मौसम