
राजद का आरोप, राज्य सरकार शिक्षकों के साथ कर रही बदले की कार्रवाई
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने राज्य सरकार पर शिक्षकों के साथ बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। सोमवार को पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि राज्य में नीतीश सरकार के गठन के साथ ही शिक्षकों के खिलाफ बदले की कार्रवाई की जा रही है। उन्हें प्रताड़ित करने के उद्देश्य से एक साथ कई आदेश निकाले गए हैं। जबकि सरकार ने पहले घोषित उन आदेशों को ठंडे बस्ते में डाल दिया है जिनसे शिक्षकों को लाभ होने वाला है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि आरटीई का हवाला देते हुए ऐसे शिक्षकों को बर्खास्त किया जा रहा है जो मार्च 2019 तक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर सके हैं, जबकि वे 10 से 15 वर्षों से शिक्षक के रूप में अपनी सेवा देते आ रहे हैं। मार्च 2019 से अब तक जब इन्हें नहीं हटाया गया तो अब इतनी जल्दबाजी क्यों दिखाई जा रही है। व्यावहारिक और मानवीय दृष्टिकोण से इन्हें एक मौका देना चाहिए। यदि पिछले 10-15 वर्षों में इन्हें प्रशिक्षित नहीं किया गया तो इसके लिए सीधे तौर पर सरकार जिम्मेदार है। चूंकि जिस समय इनकी नियुक्ति हुई थी उस समय इनके लिए प्रशिक्षण अनिवार्य नहीं था।
चित्तरंजन गगन ने कहा कि इसी प्रकार शिक्षकों के पदोन्नति के लिए लिखित परीक्षा का प्रावधान किया गया है और लिखित परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले को ही पदोन्नति दी जायेगी। 50 से 74 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले को पुनः परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी जबकि 50 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले की सेवा समाप्त कर दी जायेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षकों ने विधानसभा चुनाव में महागठबंधन उम्मीदवारों को समर्थन दिया है। इसी के प्रतिशोध में आनन-फानन में ऐसे आदेश जारी किए गए हैं। यदि सरकार की मंशा साफ रहती तो आरटीई के अन्य निर्देशों के अनुपालन में भी इतनी हीं तत्परता दिखाई जाती।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments