कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी, सुबह से ही स्नान के लिए उमड़ पड़े श्रद्धालु

कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी, सुबह से ही स्नान के लिए उमड़ पड़े श्रद्धालु

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। कोरोना संक्रमण पर आस्था भारी पड़ी और कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार को लोगों ने श्रद्धा की डुबकी लगाई और कोरोना से मुक्ति की दुआ मांगी। पटना के गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालु उमड़ पड़े। इसके अलावा लोगों ने राज्य की पवित्र नदियों में स्नान, दीपदान, पूजा, आरती और हवन किया। साथ ही गरीबों को फल, अनाज, दाल, चावल, गरम वस्त्र […]

पटना। कोरोना संक्रमण पर आस्था भारी पड़ी और कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार को लोगों ने श्रद्धा की डुबकी लगाई और कोरोना से मुक्ति की दुआ मांगी। पटना के गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालु उमड़ पड़े। इसके अलावा लोगों ने राज्य की पवित्र नदियों में स्नान, दीपदान, पूजा, आरती और हवन किया। साथ ही गरीबों को फल, अनाज, दाल, चावल, गरम वस्त्र आदि चीजों का दान करते देखे गये। राजधानी पटना में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गंगा घाट की ओर जाने वाली कई मुख्य सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई। पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया।

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर भागलपुर सहित पूरे प्रदेश के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। भागलपुर के बराड़ी सीढ़ी घाट, हनुमान घाट, जहाज घाट, मुसहरी घाट, एसएम कॉलेज घाट, बूढ़ानाथ घाट, आदमपुर घाट  सहित सुलतानगंज के अजगैविनाथ उत्तरवाहिनी गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इसके अलावा सुबह से ही भागलपुर जिले के गंगा तटों पर आसपास के कई जिलों और पड़ोसी राज्य झारखंड के सीमावर्ती जिलों के लोग देव दीपावली पर गंगा स्नान करने पहुंचे और गंगा स्नान कर दीपदान किया।

बक्सर के रामरेखा सहित अन्य घाटों पर भी कार्तिक मास पूर्णिमा के मौके पर हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चों ने मोक्षदायिनी गंगा नदी में डुबकी लगाई। भगवान सूर्य को प्रणाम किया और परिवार की शांति, सुख और समृद्धि की कामना की।  

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम