भोजपुर में पिस्टल थमा डांसर संग डिस्को कर रहा दूल्हा भेजा गया जेल

भोजपुर में पिस्टल थमा डांसर संग डिस्को कर रहा दूल्हा भेजा गया जेल

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
आरा। भोजपुर में वैवाहिक समारोहों में शस्त्रों का प्रदर्शन रुकने का नाम नही ले रहा है। शादी विवाह में शस्त्रों के प्रदर्शन के सा थ साथ अपने आपको समाज के बीच दबंग साबित करने को लेकर वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाले जा रहे हैं किंतु अब ऐसे लोगो के यही वीडियो उनके लिए कानूनी […]

आरा। भोजपुर में वैवाहिक समारोहों में शस्त्रों का प्रदर्शन रुकने का नाम नही ले रहा है। शादी विवाह में शस्त्रों के प्रदर्शन के सा

थ साथ अपने आपको समाज के बीच दबंग साबित करने को लेकर वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाले जा रहे हैं किंतु अब ऐसे लोगो के यही वीडियो उनके लिए कानूनी पेंच में फंसाकर सलाखों के पीछे भी पहुंचाने लगा है। भोजपुर जिले में इनदिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इतना अधिक वायरल हुआ कि डांसर के साथ पिस्टल लहराकर अपनी दबंगई दिखाने वाले दूल्हे  को शादी के पहले ही जेल जाना पड़ा है।

 भोजपुर के एसपी हर किशोर राय ने मंगलवार को बताया कि वायरल वीडियो के बाद डांसर के हाथ मे पिस्टल थमा डांस करने वाले दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया गया है।दूल्हे की शादी 6 दिसंबर को तय है लेकिन अब वह जेल की चहारदीवारी में कैद हो चुका है। 

 शस्त्र प्रदर्शन कर अपनी दबंगई दिखाने वाले दूल्हे जिले के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के सिकरौल निवासी बीरू कुमार पाण्डेय सहित उसके दूसरे साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूल्हे के साथ गिरफ्तार किया गया उसका साथी शिवम कुमार मौआर तरारी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव का निवासी है।गिरफ्तार दोनो लोग ममेरा फुफेरा भाई बताया जाता है। 
डांसर के साथ पिस्टल लेकर डांस करने वाले एक अन्य व्यक्ति की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस ने दोनो की गिरफ्तारी के साथ ही एक लाइसेंसी रायफल और दस गोली भी बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगो की निशानदेही पर कुछ और हथियारों को जब्त करने में जुटी हुई है। पीरो एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शस्त्र के साथ डांस करने और डांसर के हाथ मे पिस्टल पकड़ाने वाले दूल्हा और उसके साथी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इस मामले में अब एफआईआर दर्ज कर लिया है।
 वायरल वीडियो में हाथ मे दो दो हथियार लेकर युवक डांसर के साथ ठुमके लगाते दिख रहे हैं। एक हाथ मे पिस्टल तो दूसरे हाथ मे रायफल साफ नजर आ रहा है। जिले के सिकरौल निवासी दूल्हा बीरू कुमार पाण्डेय को स्टेज पर हथियार लहराना महंगा पड़ गया। अब सिकरहट्टा पुलिस इस मामले में शामिल तीसरे आरोपी नारायण पाण्डेय उर्फ करिया पाण्डेय को गिरफ्तार करने में जुट गई है।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम