बगहा मे ससुर ने पतोहू के साथ की छेड़खानी

बगहा मे ससुर ने पतोहू के साथ की छेड़खानी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बगहा। बुरी नियत से घर में घुस कर छेड़खानी करने के आरोप में पतोहू ने ससुर के विरुद्ध चौतरवा थाना मे एफआईआर दर्ज कराई है। मामला थाना क्षेत्र के रायबारी- महुअवा गांव की है। घटना के संबंध में उक्त गांव के उफराउल्लाह राखी के पत्नी रिजवाना खातून ने दर्ज एफआईआर में कहा है कि रात्रि […]
बगहा। बुरी नियत से घर में घुस कर छेड़खानी करने के आरोप में पतोहू ने ससुर के विरुद्ध चौतरवा थाना मे एफआईआर दर्ज कराई है। मामला थाना क्षेत्र के रायबारी- महुअवा गांव की है। घटना के संबंध में उक्त गांव के उफराउल्लाह राखी के पत्नी रिजवाना खातून ने दर्ज एफआईआर में कहा है कि रात्रि में वे अपनी घर मे सोई थी। तभी ससुर ऐसाबउल्लाह उर्फ भुटू राखी बुरी नियत से घर में घुस कर छेड़खानी करने लगे और जबरन दुष्कर्म करने की प्रयास करने लगे, जब पीड़िता ने चिल्लाने लगी, तो ससुर ने उसका मुंह गमछा से बांध कर दुष्कर्म करने की प्रयास करने  लगा । फिर पीटकर जख्मी करते हुए सोने का चैन व 28 हजार रुपया लेकर चलते बना और पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दिया है। थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है। 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम