
पिकअप- मोटरसाईकिल की जोरदार भिड़ंत में मोटसाईकिल चालक की घटनास्थल पर हुई मौत।
बगहा। लौरिया मुख्य मार्ग एनएच727 स्थित जिरिया माई स्थान के सामने पिकअप और बाईक के जोरदार भिड़ंत में मोटरसाईकिल चालक सोनू कुमार की मौत घटना स्थल पर हो गई। वही घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया । मृतक की पहचान साठी थाना क्षेत्र के दलियान परसौना गाँव निवासी प्रभात प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रुप में हुई हैं। सोनू कुमार अपने घर से अपने हीरो एच एफ डिलक्स मोटर साईकिल नंबर BR22AP9493 पर सवार होकर अपने मामा के घर मुरतीया पाठक के बाजार थाना जगदीशपुर शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था कि रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया।मृतक सोनू कुमार दो बहनो में माझील था।सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लौरिया पुलिस पहुंचकर छान बीन कर रही है। इस बावत लौरिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक ने बताया की दुर्घटना करने वाले पिकअप गाड़ी नंबर BR22G7981 को जप्त कर लिया गया है तथा मृतक के चाचा उदयभान प्रसाद के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु बेतिया भेज दिया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments