
कोरोना संकट में सरकार हर समय आपके साथ : स्वास्थ्य मंत्री
पटना। बिहार में ठंड के साथ ही एक बार फिर तेजी से कोरोना संक्रमण भी बढ़ रहा है। राज्य में प्रति दिन लगभग एक हजार मरीज कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। वैक्सीन को लेकर भी बिहार में तैयारी शुरू हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्र और बिहार सरकार बड़ी तत्परता के साथ काम कर रही है। जल्द ही कोरोना की वैक्सीन भी उपलब्ध होगी। कोरोना संकट में सरकार हर समय आपके साथ है। आप भी सतर्क रहें। मास्क जरूर पहनें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। याद रखें जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।
स्वास्थ्य मंत्री पांडेय ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर अगले कुछ महीनों में वैक्सीन के आने की उम्मीद है। इसके समुचित तरीके से वितरण, ट्रांसपोर्टेशन औऱ टीकाकरण को लेकर प्रखंड स्तर तक टीमों का गठन किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि कोरोना नियंत्रण को लेकर बिहार दुनिया में मॉडल बन चुका है। बिहार में कोरोना को बहुत हद तक नियंत्रित किया गया। बिहार में रिकवरी रेट दुनिया में सबसे अधिक 97.13 फीसदी है। देश के बड़े राज्यों की तुलना में 0.5 फीसदी मृत्यु दर है। आबादी की दृष्टि से बिहार दूसरा बड़ा राज्य है, जबकि जांच को लेकर यूपी के बाद दूसरे नंबर पर है।
अब 800 में होगी कोरोना जांच, घर से सैंपलिंग कराने पर लगेंगे 1100 रुपये
बिहारवासियों के लिए थोड़ी सी राहत वाली खबर है कि कोरोना का आरटीपीसीआर जांच सस्ता हो गया है। कोरोना जांच के लिए सबसे अधिक विश्वसनीय माने जाने वाला आरटीपीसीआर जांच अब पहले के मुकाबले आधे दाम में होगा। इसको लेकर बिहार सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में अब मात्र 800 रुपए में कोरोना की जांच होगी। बिहार सरकार ने निजी लैब में कोरोना के आरटीपीसीआर टेस्ट का रेट 800 तय किया है। वहीं अगर घर से सैंपल देना चाहते हैं तो 300 अतिरिक्त देना होगा। यानी घर से सैंपलिंग कराने पर टेस्ट का खर्च 1100 रुपये होगा।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments