
बिहारशरीफ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में अपराधी बेखौफ हैं। नालंदा लोकसभा सीट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र है और इस सीट से के टिकट पर चुनाव जीतकर आने वाले सांसद कौशलेंद्र कुमार को अपराधियों ने गुरूवार को जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद सांसद के परिजन और […]
बिहारशरीफ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में अपराधी बेखौफ हैं। नालंदा लोकसभा सीट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र है और इस सीट से के टिकट पर चुनाव जीतकर आने वाले सांसद कौशलेंद्र कुमार को अपराधियों ने गुरूवार को जान से मारने की धमकी दी।
इस घटना के बाद सांसद के परिजन और उनके समर्थक काफी हैरान हो गए। उन्होंने फ़ौरन पुलिस को इस मामले की सूचना दी।मामला नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र का है, जहां नालंदा लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर आने वाले जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार को अपराधियों ने मर्डर की धमकी दी।
जानकारी के मुताबिक जदयू के सांसद कौशलेंद्र कुमार को अपराधियों ने फोन पर धमकाया। अज्ञात बदमाशों ने फोन कर सांसद को कहा कि उन्हें जान से मार देंगे.मर्डर की धमकी मिलने के बाद सांसद कौशलेंद्र कुमार भी काफी भयभीत हो गए। उनके समर्थक भी काफी हैरान हो गए। उन्होंने फ़ौरन इसकी सूचना इस्लामपुर थाने को दी। बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए इस्लामपुर थाना की टीम ने धमकी देने वाले एक शख्स को फिलहाल हिरासत में ले लिया है। इस शख्स ने सांसद को जान से मारने की धमकी क्यों दी, इसकी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिरकार इस शख्स ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

10 Apr 2025 23:07:51
हरसिद्धि थानाध्यक्ष पर पूर्व मे भी वरीय अधिकारियों को ‘मिस्लीड’ करने के आरोप लग चुके है। पूर्व मे थाना क्षेत्र...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम

Comments