
शराब तस्कर सहित 9 गिरफ्तार, भेजे गए जेल
मोतिहारी। जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से थानाध्यक्ष विवेक जयसवाल के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर शराब तस्कर,साइकिल चोर सहित अन्य मामलों के आरोपित 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। थाना क्षेत्र के नौवाडीह व ताजबाबू चौक से पुलिस ने 7 लीटर चुलाई शराब के साथ चार तस्कर, स्टेशन रोड स्थित पीएनबी बैंक परिसर से साइकिल चोर व स्कूल में चोरी करने के मामले सहित छपरा बहास व भरगावा से 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों कि पहचान मोतिहारी के विकास कुमार,मधुबन का आनंद मोहन सिंह, थाना क्षेत्र के सुगौली गांव से पप्पू कुमार,सुगौली बाजार का जितेंद्र चौधरी,नौवाडीह का दिलीप कुमार व पप्पू राम, माई स्थान का विकास साह, सुगौली का छठू राउत व जनता चौक का अनिल सहनी के रूप में की गई है। तस्कर शराब का खेप लेकर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर सप्लाई देने जा रहे थे। इसी बीच नौवाडीह में पुलिस को देख शराब तस्कर भागने लगे।पुलिस शक के आधार पर चारों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी में थानाध्यक्ष विवेक जयसवाल,एसआई रामप्रवेश राय व पुलिस बल के जवान शामिल थे। पुलिस ने शराब को जब्त कर चारों पर केस करने के साथ सभी गिरफ्तार लोगों न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष जयसवाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि शराब करोबारीयों के खिलाफ लगातार छापेमारी चलती रहेगी।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments