अपराध की योजना बनाते तीन गिरफ्तार,देशी कट्टा, गोली,मोटरसाइकिल,मादक पदार्थ व मोबाईल बरामद

अपराध की योजना बनाते तीन गिरफ्तार,देशी कट्टा, गोली,मोटरसाइकिल,मादक पदार्थ व मोबाईल बरामद

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी। एसपी नवीन चंद्र झा द्वारा पुलिस अधिकारियों और थानों को दिए गए निर्देश का फलीभूत सफलता कुछ थानाध्यक्षों को मिली है। पुलिस कर्मियों ने किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अपराधियों की जमावड़े की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस पूर्व से ही इन अपराधियों की […]

मोतिहारी। एसपी नवीन चंद्र झा द्वारा पुलिस अधिकारियों और थानों को दिए गए निर्देश का फलीभूत सफलता कुछ थानाध्यक्षों को मिली है। पुलिस कर्मियों ने किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अपराधियों की जमावड़े की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस पूर्व से ही इन अपराधियों की गतिविधियों पर लगातार नजरें टिकाए हुई थी। आपको बता दें कि जिले के केसरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रामगढ़वा के पास कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हुए थे। सूचना मिलते ही एक पुलिस टीम गठित कर टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि ये कई लूट की घटना को अंजाम दिया है। इनकी गिरफ्तारी से जिला में घटित पांच लूट की कांडों का सफल उद्भेदन किया गया। इन लोगों के द्वारा मुजफ्फरपुर जिला में भी एक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसका कांड साहेबगंज थाना में दर्ज किया गया है। इनके ऊपर केसरिया, कोटवा, डुमरिया घाट,चकिया थानों में आर्म्स एक्ट तथा अन्य संगीन मामलों में अपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के देवपुर निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव का पुत्र दिग्विजय कुमार, सिसवा खरार निवासी देवधारी प्रसाद यादव का पुत्र संतोष कुमार, केसरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर निवासी रामांज्ञा मुखिया का पुत्र रौशन कुमार शामिल है। इसमें संतोष कुमार पूर्व में भी सीएसपी लूट कांड में जेल गया था। गिरफ्तार अपराधियों के पास से देसी कट्टा 02, गोली 06, लूट की मोटरसाइकिल 02, मादक पदार्थ 1किलो 350 ग्राम, लूट की मोबाईल 01,बैटरी 01, इनभर्टर 01 बरामद किया गया है।  छापेमारी टीम में केसरिया थानाध्यक्ष विनय कुमार, डुमरियाघाट थानाध्यक्ष रमन कुमार, कोटवा थानाध्यक्ष राजीव कुमार, प्रभारी तकनीकी शाखा मनीष कुमार, कुमार चिरंजीवी, मुन्ना कुमार आदि शामिल थे। सही मायने में माना जाए तो मोतिहारी पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर अपराधियों के एक बड़े नेटवर्क के कमर तोड़ने का काम किया है।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम