अवैध तरीके से चल रहे गोहत्या एवं बूचड़खाने के खिलाफ धरना प्रदर्शन

अवैध तरीके से चल रहे गोहत्या एवं बूचड़खाने के खिलाफ धरना प्रदर्शन

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी। मोतिहारी नगर के खुदानगर मुहल्ला में चल रहे बूचड़खाना को प्रशासन ने वर्ष 2011 से लाइसेंस रद कर दिया है लेकिन अवैध तरीके से चल रहे बूचड़खाना के खिलाफ रविवार को चम्पारण स्वच्छता अभियान के बैनर तले शांति पूर्ण,एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। मौके पर गोहत्या एवं अवैध बूचड़खाने को लेकर एक दिवसीय […]
मोतिहारी। मोतिहारी नगर के खुदानगर मुहल्ला में चल रहे बूचड़खाना को प्रशासन ने वर्ष 2011 से लाइसेंस रद कर दिया है लेकिन अवैध तरीके से चल रहे बूचड़खाना के खिलाफ रविवार को चम्पारण स्वच्छता अभियान के बैनर तले शांति पूर्ण,एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। मौके पर गोहत्या एवं अवैध बूचड़खाने को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे चम्पारण स्वच्छता अभियान के जिला अध्यक्ष नासीर खान ने कहा कि मोतिहारी शहर के बीचों बीच वार्ड 14 खोदानगर मोतिहारी में अवैध तरीके से चल रहे बुचड़खाना के कारण खून एवं पानी उक्त मुहल्ला के गली-नाली के द्वारा शहर के दूसरे मुहल्ला जैसे घर्म समाज चौक होते हुये बनियापट्टी, जगदम्बा नगर वार्ड 12 एवं 13 के जमला रोड,मोनिका होटल, मधुबन छावनी चौक के नाला के माध्यम से मोतिहारी शहर के हृदयस्थली मोतीझील को निरंतर प्रदूषित कर रहा है। मोतीझील की मछली हमारे शहरवासी खा रहे हैं जिस कारण मोतिहारी के शहरी क्षेत्रों में महामारी विकराल रूप से फैलने की आशंका बनी हुई है।  सरकार द्वारा कोरोना फैलने का मुख्य कारण गंदगी बताया जा रही है तो क्या अवैध तरीके से चल रहे बुचड़खाना की खून एवं पानी के कारण   
कोरोना नही फैल सकता। मोतिहारी शहरवासियों के स्वास्थ्य के प्रति जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से अनुरोध करता हूँ कि अविलंब जिला में चल रहे गोहत्या एवं अवैध बूचड़खानों को सील कर उन पर कानूनी कार्यवाई किया जाय। उक्त मौके पर नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत पाण्डेय , संजीव रंजन ठाकुर , अविनाश कुमार तिवारी सहित जिला कई संगठनों के सदस्य एवं काफी संख्या में अन्य लोग भी मौजूद थे। 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम