
सेंट्रल बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष का निधन
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
गया। सेंट्रल बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रहे श्याम सुंदर अग्रवाल का निधन रविवार की देर रात गुजरात के सूरत स्थित एक नर्सिंग होम में हो गया।श्याम सुंदर अग्रवाल कपड़े के एक बड़े थोक कारोबारी थे।वे सेंट्रल बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स, गया के 1993 और 1994 सत्र में महासचिव एवं 1995 सत्र में अध्यक्ष […]
गया। सेंट्रल बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रहे श्याम सुंदर अग्रवाल का निधन रविवार की देर रात गुजरात के सूरत स्थित एक नर्सिंग होम में हो गया।श्याम सुंदर अग्रवाल कपड़े के एक बड़े थोक कारोबारी थे।वे सेंट्रल बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स, गया के 1993 और 1994 सत्र में महासचिव एवं 1995 सत्र में अध्यक्ष थे।
श्याम सुंदर अग्रवाल का गया शहर के बजाजा रोड मोड़ पर “साड़ी मंदिर” शोरूम था।श्याम सुंदर अग्रवाल और उनके अन्य तीन कारोबारी भाई सपरिवार गया से गुजरात के सूरत शहर चले गए।उस वक्त लालू प्रसाद यादव की सरकार थी। व्यवसायियों के अनुसार उस वक्त आए दिन रंगदारी और अपमानजनक व्यवहार से प्रताड़ित अग्रवाल भाईयों ने सुरक्षा के लिए गया से पलायन कर गए थे। अग्रवाल बंधुओं की संपत्ति औने-पौने दामों पर बिकी थी।
सेंट्रल बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष डा कौशलेंद्र प्रताप सिंह, डा अनूप केडिया,शिव कैलाश डालमिया उर्फ मुन्ना डालमिया, अध्यक्ष संजय भारद्वाज, महासचिव प्रवीण मोर, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार भदानी, बिपेद्र अग्रवाल, आलोक नंदन, राजेश प्रसाद, जदयू नेता लालजी प्रसाद सहित कई अन्य व्यवासाई नेताओं ने श्याम सुंदर अग्रवाल के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

11 Mar 2025 23:35:54
पूर्व के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी के कार्यकाल के दरम्यान हुई गिरफ्तारियों पर अगर नजर डाली जाए तो पता चलेगा...
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments