एलएनडी कॉलेज में स्नातक द्वितीय खंड का नामांकन व परीक्षा पत्र हो रहा है ऑनलाइन

एलएनडी कॉलेज में स्नातक द्वितीय खंड का नामांकन व परीक्षा पत्र हो रहा है ऑनलाइन

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी। भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर की अंगीभूत इकाई लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय में स्नातक (प्रतिष्ठा) एवं सामान्य पाठ्यक्रम द्वितीय खंड का नामांकन व परीक्षा प्रपत्र ऑनलाइन समर्पित किया जा रहा है। प्राचार्य प्रो.अरूण कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के नियमित छात्र-छात्राओं को नामांकन प्रपत्र www.lndcollege.ac.in पर एवं परीक्षा प्रपत्र www.brabu.edu.in पर सावधानीपूर्वक सभी प्रविष्टियाँ भरते हुए समर्पित करना […]
मोतिहारी। भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर की अंगीभूत इकाई लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय में स्नातक (प्रतिष्ठा) एवं सामान्य पाठ्यक्रम द्वितीय खंड का नामांकन व परीक्षा प्रपत्र ऑनलाइन समर्पित किया जा रहा है। प्राचार्य प्रो.अरूण कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के नियमित छात्र-छात्राओं को नामांकन प्रपत्र www.lndcollege.ac.in पर एवं परीक्षा प्रपत्र www.brabu.edu.in पर सावधानीपूर्वक सभी प्रविष्टियाँ भरते हुए समर्पित करना होगा। मीडिया प्रभारी डॉ.कुमार राकेश रंजन ने संवाद प्रेषित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को बाजार में फैले विभिन्न साइबर कैफे की दुकानों में नामांकन एवं परीक्षा प्रपत्र भरते समय अपने नाम, पिता का नाम, पंजीकरण संख्या, अनुक्रमांक, प्रतिष्ठा का विषय, सब्सिडियरी (अनुषंगी) विषय व एम आई एल की विवरणी की जांच कर लेना जरूरी है। दोनों प्रपत्रों को भरने के उपरांत प्रिंट आउट या हार्ड कॉपी बी.ए.-I के अंक पत्र, प्रवेश पत्र एवं पंजीकरण प्रपत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति संलग्न कर संबंधित विभागाध्यक्ष से सत्यापित कराते हुए महाविद्यालय के काउंटर पर जमा करना होगा। किसी भी प्रकार की विसंगति पाए जाने पर संबंधित प्रपत्रों के अस्वीकृति की जिम्मेवारी विद्यार्थियों पर होगी। शुल्क की विवरणी निम्नवत है-
            कोटि                                           शुल्क
सामान्य/पिछड़ा वर्ग (छात्र)-                        2845/=
सामान्य/पिछड़ा वर्ग (छात्रा)-                       2663/=
अनु.जाति/जनजाति/अ.पि.वर्ग (छात्र/छात्रा)=2413/= 
सभी कोटि की पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएँ =             850/=
जिसको महाविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि=13/12/2020 संध्या 04:00 बजे तक है। 

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम