मोतिहारी पुलिस की सक्रियता से लूटने से बचा कपड़ा व्यवसायी

मोतिहारी पुलिस की सक्रियता से लूटने से बचा कपड़ा व्यवसायी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी। एसपी नवीन चन्द्र झा के निर्देश पर घोड़ासहन थाना ने छापेमारी कर मंगलवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तीनों बदमाश क्षेत्र के ठाकुर राय मथुरा प्रसाद उच्च विद्यालय के खेल मैदान में कपड़ा व्यवसाई के दुकान में घुसकर हथियार के बल पर लूटपाट करने की योजना बना रहे थे जिसकी सूचना […]
मोतिहारी। एसपी नवीन चन्द्र झा के निर्देश पर घोड़ासहन थाना ने छापेमारी कर मंगलवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तीनों बदमाश क्षेत्र के ठाकुर राय मथुरा प्रसाद उच्च विद्यालय के खेल मैदान में कपड़ा व्यवसाई के दुकान में घुसकर हथियार के बल पर लूटपाट करने की योजना बना रहे थे जिसकी सूचना गुप्त रूप से पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही एक पुलिस टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त खेल मैदान में छापेमारी कर 03 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अन्य 04 अपराधी अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। फरार हुए 04 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पूछताछ के दरम्यान गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार को व्यवसाई के यहां लूटपाट करने वाला था।
गिरफ्तार अपराधियों में घोड़ासहन थाना क्षेत्र के कदमवा गुमास्ता टोला निवासी सुखल पटेल का पुत्र रामदरस पटेल, आदापुर थाना क्षेत्र के कलवारी मझरिया निवासी मुबारक मियां का पुत्र मोहम्मद एहसान,दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी महेश राम का पुत्र राम बाबू राम बताया जाता है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से 02 देसी कट्टा, 04 कारतूस, 01 चोरी का ग्लैमर मोटरसाइकिल तथा 02 मोबाइल बरामद की गई है। उक्त छापामारी टीम में घोड़ासहन थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, आदापुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार,छौडा़दानो थानाध्यक्ष मनोज कुमार, दरपा ज्वाला सिंह, लखौरा राजेश कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी मनीष कुमार, कुमार चिरंजीवी, मुन्ना कुमार, नित्यानंद दुबे आदि शामिल रहे। 

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम