
अभियुक्त के घर पर यूपी पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
बेतिया। धोखाधड़ी मामले के फरार अभियुक्त बरवा बरौली गांव निवासी मो इरशाद आलम उर्फ अरसद के घर पर यूपी पुलिस ने शिकारपुर पुलिस के सहयोग से बीती रात में इश्तेहार चिपकाया। यूपी जिला के परसराम पूरा थाना के उप निरीक्षक राम प्रसाद यादव ने शनिवार को बताया कि धोखाधड़ी के मामले में इरशाद कई महीनों से फरार चल रहा है। उसके विरूद्ध धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर के बाद से वह फरार चल रहा है। उन्होंने बताया कि शिकारपुर पुलिस के सहयोग से न्यायालय के आदेश पर आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाया गया है। गिरफ्तारी नहीं होने पर उसके घर की कुर्की की जाएगी। शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि यूपी पुलिस का सहयोग करते हुए आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाया दिया गया है। इसके साथ ही उसकी धर पकड़ के लिए छापेमारी भी की गई। लेकिन वह फरार मिला। मौके पर यूपी पुलिस के आरक्षी अम्बरीष कुमार समेत शिकारपुर थाना के अधिकारी व जवान शामिल रहे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments