बीसीए नवआगत छात्रों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

बीसीए नवआगत छात्रों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी। महात्मा गांधी की कर्मभूमि पर स्थित भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर की अंगीभूत इकाई लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय, मोतिहारी में मंगलवार को 11:30 बजे बीसीए सत्र 2020- 23 के नवप्रवेशी विद्यार्थियों हेतु उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. सर्वेश दुबे ने निदेशक- सह-प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत […]

मोतिहारी। महात्मा गांधी की कर्मभूमि पर स्थित भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर की अंगीभूत इकाई लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय, मोतिहारी में मंगलवार को 11:30 बजे बीसीए सत्र 2020- 23 के नवप्रवेशी विद्यार्थियों हेतु उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. सर्वेश दुबे ने निदेशक- सह-प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। निदेशक डॉ. अरुण कुमार ने नवप्रवेशी छात्र/छात्राओं को प्रेरित करते हुए विभिन्न उदाहरणों द्वारा उनके अध्ययन व अधिगम को प्रोत्साहित किया। उनके अनुसार आगे बढ़ने हेतु जिज्ञासु छात्रों के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा यथासंभव सहायता प्रदान की जाएगी। बीसीए विभाग डिजिटल कर दिया गया है और लॉकडाउन में भी छात्रों की पढ़ाई नहीं रुकी। इस विभाग के छात्र/छात्राओं की सफलता से हमारा समाज प्रगति पथ पर अग्रसर हो सकता है। विभाग की तरफ से समन्वयक डॉ. सर्वेश दुबे द्वारा नवनामांकित छात्र/छात्राओं का स्वागत किया गया। इन्होंने आने वाले समय में बीसीए विभाग को और आधुनिकतम बनाने पर जोर दिया। उन्होंने आने वाले समय में तकनीकी कार्यशाला व सेमिनार द्वारा छात्रों की क्षमता वर्धन करने की बात कही ताकि सभी का राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में प्लेसमेंट हो सके। संबोधित करने वाले बीसीए विभाग के अतिथि प्राध्यापक/ में अरूण मिश्रा, मनोज कु. ठाकुर, प्रभात कुमार, अंजना चौधरी व प्रीति कुमारी भी शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान सभी नवागंतुको ने भी अपना संक्षिप्त परिचय दिया और कक्षाओं में अनुशासन व शत- प्रतिशत उपस्थिति के प्रति वचनवद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन अतिथि शिक्षक मुन्ना कुमार ने किया। कार्यक्रम में कोविड- 19 के एसओपी का अनुपालन भी किया गया। इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापको में डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. पिनाकी लाहा, प्रो. राकेश रंजन कुमार, प्रो. अरविंद कुमार व डॉ. जौवाद हुसैन की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। उक्त संवाद महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ. कुमार राकेश रंजन द्वारा प्रेषित किया गया।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम