
किसान सम्मेलन सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पताही। भाजपा विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता के बखड़ी स्थिति आवास पर किसान सम्मेलन सह कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राणा रणधीर, गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, चिरैया भाजपा विधायक लाल बाबू प्रसाद, मोतिहारी एमएलसी बबलू गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राणा रणधीर ने कहा कि कृषि के पक्ष में ऐतिहासिक सुधार लाने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के हित में कृषि कानून लाने का काम किया। कृषि कानून लागू होने के बाद विरोधियों द्वारा किसानों को गुमराह किया गया जिसके बाद किसानों द्वारा कृषि कानूनों के खिलाफ किए जा रहे आंदोलन पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए। उन्होंने कहा, ”किसानों को भ्रमित करने की साजिश चल रही है। उन्हें डराया जा रहा है कि नए कृषि सुधारों के बाद किसानों की जमीन पर दूसरे कब्जा कर लेंगे। आप बताइए, कोई डेयरी वाला आपसे दूध लेने का कॉन्ट्रेक्ट करता है तो वो आपके पशु ले जाता है क्या? देश पूछ रहा है कि अनाज और दाल पैदा करने वाले छोटे किसानों को फसल बेचने की आजादी क्यों नहीं मिलनी चाहिए। कृषि सुधारों की मांग वर्षों से की जा रही थी। अनेक किसान संगठन भी पहले से मांग करते थे कि अनाज को कहीं भी बेचने का विकल्प दिया जाए। आज जो लोग विपक्ष में बैठकर किसानों को भ्रमित कर रहे हैं, वो भी अपने समय में इन सुधारों का समर्थन करते रहे हैं। वो किसानों को बस झूठे दिलासे देते रहे। जब देश ने ये कदम उठा लिया तो वो अब किसानों को भ्रमित कर रहे है। वही किसान सम्मेलन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी ने कहा कि देश की सरकार किसान हित में काम कर रही है। सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयास में हैं और देश विरोधी ताकतें किसानों की आढ़ में अपना मतलत साध रही हैं। वही किसान एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चिरैया भाजपा विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार गांव, गरीब एवं किसानों को समर्पित सरकार है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments