सभी नर्सिंग होम एवं निजी अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा लगाये: सिविल सर्जन

सभी नर्सिंग होम एवं निजी अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा लगाये: सिविल सर्जन

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
शिवहर। जिले के सभी नर्सिंग होम एवं निजी अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने होंगे। असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजदेव प्रसाद सिंह ने पत्र जारी कर बताया है। सिविल सर्जन डॉक्टर राजदेव प्रसाद सिंह ने बताया है कि सरकार के अवर सचिव स्वास्थ्य विभाग बिहार के द्वारा परामर्श प्राप्त हुआ है […]

शिवहर। जिले के सभी नर्सिंग होम एवं निजी अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने होंगे। असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजदेव प्रसाद सिंह ने पत्र जारी कर बताया है। सिविल सर्जन डॉक्टर राजदेव प्रसाद सिंह ने बताया है कि सरकार के अवर सचिव स्वास्थ्य विभाग बिहार के द्वारा परामर्श प्राप्त हुआ है कि निजी अस्पतालों में आए दिन मरीजों के परिजनों के सुरक्षा से संबंधित लापरवाही के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। कई बार मरीजों के परिजनों एवं अस्पताल के कर्मियों के बीच विवाद एवं मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, नर्सिंग होम/ निजी अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था नहीं रहने से घटित घटना की जांच में भी जांच एजेंसियों को कठिनाई होती है एवं मामले की वस्तु स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाती है। इस बाबत सिविल सर्जन डॉक्टर राजदेव प्रसाद सिंह ने बताया है कि उक्त परिपेक्ष में जिला अंतर्गत सभी निजी अस्पताल को आदेश दिया जाता है कि अपने अपने संस्थान में इलाज के क्रम में सुरक्षा एवं अस्पताल के कार्य में पारदर्शिता लाने हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाना सुनिश्चित करें।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम