
बेहोशी की हालत में दो व्यक्ति बगीचा से मिले
मोतिहारी। हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पानापुर रंजीता पंचायत के डाकाहवा बरगद से पश्चिम एक बगीचा से शनिवार की सुबह करीब पांच बजे हरसिद्धि पुलिस ने दो व्यक्ति को बेहोशी की हालत में बरामद किया दोनों को नशा का इंजेक्शन दिया गया था और पेड़ से बांध दिया गया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधी कहीं अन्यत्र घटना कर यहाँ लाकर दोनों को पेड़ से बांध दिया था । एक व्यक्ति के सिर पर चाकू का निशान था । उसके पॉकेट से एक आधार कार्ड मिला है। जिस पर उसका नाम राजेंद्र तथा पिता का नाम नंगू लिखा हुआ है । उसका पता खजनी मार्ग खानीपुर गोरखपुर लिखा है। उसके सिर पर चाकू का निशान है। दूसरे व्यक्ति के कुल्हा पर चाकू का निशान है। शाम को थोड़ा होश आने पर दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम लटपट आवाज में म.कयूम तथा अहमदाबाद से ट्रक पर माल लोडकर रक्सौल जाने की बात बताया है घटना कहां हुई यह नही बता पा रहा है परन्तु जब तक पूरी तरह होश नहीं आ जाता तब तक सही जानकारी नहीं मिल सकती है थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पूरी तरह से दोनों होश में नहीं आ सके तो बेहतर इलाज के लिए दोनों को मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है उन्होंने बताया कि जब तक वह पूरी तरह से होश में नहीं आ जाते हैं तब तक घटना का सही कारण पता नहीं चल पाएगा।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments