
शादी के सात दिन बाद पत्नी ने की पति की गला रेत हत्या
बेतिया। शादी के सातवें ही दिन दुल्हन ने अपना असली चेहरा दिखा दिया। पत्नी ने ही पति की गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद दुल्हन रात भर शव के साथ कमरे में ही रही सुबह होते ही फरार होने लगी। यह घटना बैरिया के मलाही टोला की है। सुबह जब बेटे का कमरा नहीं खुला तो मां गई और दरवाजा खोला जैसे ही सास ने देखा की उसके बेटे का शव बेड पर पड़ा हुआ है चारों तरफ खून ही खून है और दुल्हन इसी बीच बैठी हुई है। जब सास ने पूछताछ शुरू की तो दुल्हन भागने लगी। इस दौरान घरवालों ने उससे पकड़ लिया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक श्याम की 13 दिसंबर को ही शादी हुई थी।
मृतक श्याम की शादी पूर्वी चंपारण के सरेया गांव में धूमधाम से हुई थी। ससुराल आने के बाद दुल्हन घ्रितिका देवी ठीक से रह रही थी, लेकिन अचानक उसने अपने ही पति का मर्डर कर अपनी सुहाग उजाड़ ली। पति की धारदार हथियार से गला रेत डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अब पुलिस के पूछताछ में पता चला है कि दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ इस घटना को अंजाम दिया है। मर्डर करने के बाद दुल्हन का प्रेमी भागने में सफल रहा।
फिलहाल पुलिस दुल्हन से पूछताछ कर हत्या का राज जाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घट्न की छानबिन कर रही है। घटना के बाद सभी गावं वाले हैरान है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments