
66वीं बीपीएससी की पीटी 27 दिसम्बर को, कोरोना गाइडलाइन से बढ़े 88 सेंटर
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) 27 दिसंबर को होगी। कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या 11 प्रतिशत बढ़ा दी है। 65वीं पीटी में 800 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जबकि इस बार कोरोना गाइडलाइन और यातायात की परेशानी को देखते हुए अरवल, शिवहर और शेखपुरा को छोड़ राज्य के 35 जिलों में 888 केंद्र बनाए हैं। केंद्रों की संख्या पिछली बार से 88 ज्यादा है। कोरोना संक्रमण के दौर में परिवहन की परेशानियों को देखते हुए इस बार महिलाओं का परीक्षा केंद्र गृह जिला में ही होगा, जबकि पुरुषों को गृह जिला छोड़ 35 में से किसी भी जिले में केंद्र देने का ऑप्शन है। परीक्षा में चार लाख 50 हजार 287 उम्मीदवार शामिल होंगे। इनमें से अब तक 83% (3,77,500) अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड भी कर लिये हैं। बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं संयुक्त सिविल सेवा से 562 भर्तियां निकली हैं। इसमें 169 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।
अभ्यर्थियों को मास्क लगाकर परीक्षा केन्द्रों पर आना अनिवार्य
बीपीएससी ने सोमवार को राज्य के 35 जिलों के एडीएम के साथ बैठक की और कोविड गाइडलाइन के पालन के साथ परीक्षा कराने का निर्देश दिया। कहा गया कि एक बेंच पर दो ही अभ्यर्थी बैठ सकेंगे। केन्द्रों पर भी सैनिटाइजर का इंतजाम रहेगा। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को मास्क लगाकर परीक्षा केन्द्रों पर आना अनिवार्य है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments