
मनरेगा में लूट—भ्रष्टाचार को लेकर मजदूरों ने हाईवे रीपर को घेरा
दरभंगा। भाकपा माले लोकल सचिव शीला देवी व मनरेगा मजदूर सभा एरिया सचिव उमेश चौधरी के नेतृत्व में मंगलवार को मनरेगा से चोरी—छिपे हाईवा रीपर से काम करने को लेकर हाईवा रीपर का सैकड़ों मजदूरों ने घेराव किया। मजदूरों की मांग के समर्थन में आइसा नेता विशाल मांझी ने कहा कि जॉब कार्ड महज जाम कार्ड बनकर रह गया है। हमलोगों ने कई महीने पहले 2020-2021 में सदर कार्यक्रम पदाधिकारी को काम के लिए आवेदन दिया है। पर अभी तक मजदूरों को काम नहीं दिया गया। चुनाव से पहले भी पंचायत, मनरेगा कर्मियों के प्रतिनिधि व बिचौलियों के द्वारा जेसीबी मशीन ट्रैक्टर से 13 वार्डों में हीरा महतो की चहारदीवार से लेकर पंचायत सरकार भवन तक काम काम करवा लिया गया। इसकी शिकायत भी सदर पीओ से की गई। बावजूद इसके मनरेगा कर्मियों के प्रतिनिधि ने इसके खिलाफ कोई कारवाई नहीं की। ना ही मजदूरों के प्रति सहानभूति दिखाई । यह योजना भी पंचायत समिति मदन कुमार मण्डल उर्फ लड्डू मण्डल की है। आज के घेराव से हम मजदूर जिलाधिकारी से मांग करते हैं कि इस योजना की लूट में शामिल मनरेगा कर्मियों के प्रतिनिधि व बिचौलियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कानूनी करवाई की जाए और ट्रैक्टर, जेसीबी मशीन, हाईवा से काम करने पर रोक लगाई जाए। मनरेगा मजदूर सभा जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार पासवान ने कहा कि पूरे बिहार में मनरेगा मजदूरों का आवेदन लो, काम दो सभी प्रखंडों पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। मनरेगा में बंधुआ मजदूर की तरह राज्य सरकार ने 194 रुपये मजदूरी रखी हुई है। इतनी कम मजदूरी से मजदूरों का गुजारा होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि जॉब कार्डधारी मजदूरों को साल में 365 दिन काम की 500 रुपये दैनिक मजदूरी के लिए सभी मजदूरों का श्रम कल्याण बोर्ड से निबंधन की मांग को लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा। मजदूर विरोधी नीतीश सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर विधानसभा तक भाकपा माले मनरेगा मजदूर सभा लड़ाई तेज करेगी।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments