
राजद भी बंगाल चुनाव में उतारेगा अपने प्रत्याशी
पटना। पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अपने उम्मीदवार उतारेगी या नहीं, इस पर अंतिम फैसला पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद लेंगे। तेजस्वी यादव ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी भाजपा को हराने वालों का साथ देगी। नेता प्रतिपक्ष ने पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान बुधवार को ये बातें कहीं।
नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पहले ही बंगाल विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान कर चुकी है। हाल ही में जदयू के महासचिव और पश्चिम बंगाल चुनाव प्रभारी गुलाम रसूल बलियावी ने कहा था कि बंगाल की पार्टी इकाई कम से कम 75 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। यह संख्या नेतृत्व से मंजूरी मिलने पर बढ़ भी सकती है। हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अभी तक इस संदर्भ में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। किसान दिवस के अवसर पर आयोजित इस संवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने केंद्र और बिहार की नीतीश सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बिहार के किसानों को भिखारी बना दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि छोटी-छोटी बातों पर ट्वीट कर सेलिब्रिटी को बधाई देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धरना पर बैठे किसानों की मौत पर क्यों मौन हैं?
पश्चिम बंगाल की कुल 294 विधानसभा सीटों पर अप्रैल-मई के महीने में चुनाव होने वाले हैं। पिछले दस साल से सत्ताधारी ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को इस बार भाजपा से कड़ी चुनौती मिल रही है। लोकसभा चुनाव, 2019 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के हौंसले बुलंद हैं। वहीं, पार्टी के दिग्गज नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने हाल के अपने बंगाल दौरे के वक्त दावा किया था कि पार्टी 200 से अधिक सीटें जीतेगी।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments