जिला कृषि पदाधिकारी ने विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों को कृषि इनपुट 2020-2021 का दिया प्रशिक्षण

जिला कृषि पदाधिकारी ने विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों को कृषि इनपुट 2020-2021 का दिया प्रशिक्षण

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी। जिला कृषि पदाधिकारी चन्द्रदेव प्रसाद की अध्यक्षता में जिला कृषि सभागार में बुधवार को प्रखंड के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक को कृषि इनपुट 2020-21 का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा निर्गत कार्यान्वयन अनुदेश के अनुसार […]

मोतिहारी। जिला कृषि पदाधिकारी चन्द्रदेव प्रसाद की अध्यक्षता में जिला कृषि सभागार में बुधवार को प्रखंड के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक को कृषि इनपुट 2020-21 का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा निर्गत कार्यान्वयन अनुदेश के अनुसार ही सभी कर्मी आवेदनों का सत्यापन सुनिश्चित करेंगे। अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए अनुदन देय है। जिसकी अंतिम तिथि 23.12.2020 के 12 बजे रात्रि तक सीमित है। कहा कि सत्यापन के क्रम किसी भी तरह की गलती के लिए सत्यापनकर्ता पूरी तरह जिम्मेवार होंगे एव उन्हें चिन्ह्ति करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पाए गये सभी आयकरदाता को नोटिस का तामिला कराया जाय। कहा कि अगर 10 दिनों के अंदर संबंधित आयकर दाता द्वारा पैसा सरकार के कोष में जमा नहीं किया जाता है कि तो उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जबकि यांत्रिकरण योजना की समीक्षा के दौरान पाया गया कि बहुत सारे आवेदन प्रखंड कृषि पदाधिकारी के लाॅगिन से ऑटो फाॅरवार्ड हो रहा है जिस पर जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आप आवेदनों का ससमय सत्यापन सुनिश्चित करेंगे। वहीं जिला स्तर से निर्गत स्वीकृति पत्र को प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को रिसिव कराते हुए निर्देशित किया गया कि दो दिन के अंदर स्वीकृति पत्र संबंधित कृषक को हस्तगत कराते हुए तामिला जिला कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी के लाॅगिन से 10 हजार से कम यंत्र के स्वीकृति पत्र निर्गत हेतु निर्देशित किया गया। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि 25.12.2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत राष्ट्र के किसानों के खाते में निधि के हस्तानांतरण के मौके पर सभी प्रखंड में जीवंत प्रसारण कार्यक्रम आयोजित होना है। जिसमें प्रखंड स्तर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 50 लाभुक एवं 50 नवाचार किसान भाग लेंगे। पंचायत स्तर पर कार्यरत कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक अपने-अपने पंचायतों में सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये एंड्राॅयड फोन एवं हैण्ड हेल्ड डिवाईसे के माध्यम से वेबलिंब से जुड़कर 25-25 किसानों के बीच सीधा प्रसारण करेंगे। मौके पर परियोजना निदेशक आत्मा रणवीर सिंह, सहायक निदेशक ’रसायन’ अमितेश कुमार, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण आकांक्षा, सहायक कृषि पदाधिकारी अजय कुमार, जिला कृषि समन्वयक नेहा, कृषि समन्वयक दीपक कुमार, नंद किशोर सिंह सहित प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम