
जम्मू। भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवाने चीन के साथ जारी तनाव के बीच बुधवार को लेह पहुंचे। उन्होंने एलएसी की अग्रिम मोर्चों का जायजा लिया। एक दिवसीय दौरे पर आए नरवाने ने वर्तमान परिस्थितियों की जानकारी करने के बाद जवानों को उपलब्ध कराए जा रहे संसाधनों की समीक्षा करते हुए जवानों व अधिकारियों का हौसल बढ़ाया। उन्होंने क्रिसमस के उपलक्ष्य पर जवानों में मिठाई और केक भी बांटे।
फॉयर एंड फ्युरी कोर के जनरल आफिसर कमांडिंग और अन्य कमांडरों ने सेना प्रुमख एमएम नरवाने को एलएसी में सेना के पास मौजूद संसाधनों सहित अन्य आवश्यक जानकारियां दीं।
उल्लेखनीय है कि सेना प्रमुख नरवाने गत 4 सितम्बर को लेह के दो दिवसीय दौरे पर आये थे। उस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि भारतीय सेना ने चीन की चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तैयार कर ली है और भारत के जवान किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments