
मेक्सिको सिटी। अफगानिस्तान और फिलीपींस के बाद मेक्सिको में साल 2020 में पत्रकारों की सबसे अधिक हत्याएं की गईं। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए न्यू-यॉर्क की एक समिति की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
वैश्विक स्तर पर इस साल 15 दिसम्बर तक कम से कम 30 पत्रकारों की हत्या की जा चुकी है जबकि साल 2019 में इसी अवधि के दौरान 26 पत्रकारों की हत्या हुई थी। इनमें से 21 को उनके काम करने के बदले में मौत मिली। इसके साथ-साथ पत्रकारों के लिए बनाई गई सुरक्षा समिति इस बात का पता लगा रही है कि अन्य पत्रकारों की मौत के पीछे क्या कारण रहा है? क्या वह रिपोर्टिंग से संबंधित है।
साल 2020 में मेक्सिको में कम से कम 4 पत्रकारों को लक्ष्य बनाकर मौत के घाट उतारा गया और पांचवे पत्रकार की मौत फोटोग्राफी करते समय हुई। समिति की ओर से कहा गया है कि वह चार पत्रकारों की हत्या के पीछे के कारण का पता लगाने की जांच कर रही है। अन्य पत्रकार समूहों ने मेक्सिको में अभी तक मारे गए पत्रकारों की संख्या 11 बतायी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मेक्सिको दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक जगह साबित हुई है, जहां पर पत्रकार ड्रग तस्कर, सरकारी भ्रष्ट्राचार जैसी कठिन परिस्थितयों का समना करते हुए अपना काम करते हैं। अफगानिस्तान में आतंकवादी समूहों ने 4 पत्रकारों की हत्या कर दी है। साथ ही कम से कम तीन की हत्या फिलिपींस में की गई है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments