
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराई जाएगी 66वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा: डीएम
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेतिया। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 66 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराई जाएगी। यह परीक्षा दिनांक 27.12.2020 को जिला मुख्यालय अवस्थित कुल-28 केंद्रों पर एक ही पाली पूर्वाह्न 12.00 से 02.00 अपराह्न तक आयोजित की जा रही है […]
बेतिया। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 66 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराई जाएगी। यह परीक्षा दिनांक 27.12.2020 को जिला मुख्यालय अवस्थित कुल-28 केंद्रों पर एक ही पाली पूर्वाह्न 12.00 से 02.00 अपराह्न तक आयोजित की जा रही है जिसमें सामान्य अध्ययन विषय के 150 प्रश्नों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा ली जाएगी। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में उक्त परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा के क्रम में संबंधित अधिकारियों, केंद्राधीक्षकों आदि को निदेशित कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी एवं केंद्राधीक्षक बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल का अक्षरशः अनुपालन कराना सुनिश्चित कराएंगे। परीक्षा के दिन सभी कोटि के पदाधिकारी, कर्मी अभ्यर्थी निश्चित रूप से मास्क अथवा फेस कवर लगाएंगे। अभ्यर्थियों सहित वीक्षक की परीक्षा केंद्र में थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई जाएगी। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों के गेट पर सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा नल, चापाकल, बेसिन के पास हैंडवाश, साबुन की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सहित पर्याप्त रोशनी आदि आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था ससमय कर ली जाय।
उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर आदि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेजर, ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी। सी भी उम्मीदवार को नकल करने या दूसरे उम्मीदवार की सहायता लेने की अनुमति नहीं है। ऐसा करने वाले उम्मीदवार के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम-1981 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा कार्य में संलग्न कोई भी कर्मी, वीक्षक, केंद्राधीक्षक, मजिस्ट्रेट मोबाइल फोन लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेंगे।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व गेट पर ही अभ्यर्थियों की अच्छे तरीके से जाँच की जाय। महिला अभ्यर्थियों के तलाशी की व्यवस्था महिला दंडाधिकारी, महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी के समय कोई पुरुष उक्त स्थल पर नहीं रहे, इसे सुनिश्चित किया जाय।
परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, प्रेक्षक, महिला दंडाधिकारी, जोनल-सह-गश्ती दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ ही उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है, जो परीक्षा तिथि को परीक्षा अवधि की समाप्ति तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक रूप से निरीक्षण करेंगे तथा कदाचार करते पाए जाने वाले व्यक्तियों या अभ्यर्थियों के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, रविन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, ओएसडी, बैद्यनाथ प्रसाद, वरीय कोषागार पदाधिकारी, श्यामाकांत मेहरा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

11 Mar 2025 23:35:54
पूर्व के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी के कार्यकाल के दरम्यान हुई गिरफ्तारियों पर अगर नजर डाली जाए तो पता चलेगा...
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments