अबरख खदान में करोड़ों का अवैध उत्खनन जारी

अबरख खदान में करोड़ों का अवैध उत्खनन जारी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
नवादा ।  जिले रजौली थाना क्षेत्र के सवैयटाड़ पंचायत के चटकरी गांव स्थित शारदा अभ्रक खदान पर अवैध खनन को रोकने के लिए शुक्रवार की शाम डीएफओ अवधेश कुमार ओझा, एसडीओ चंद्रशेखर आजाद, एसडीपीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी और एसटीएफ के जवानों के साथ गठित टीम ने 2 जेसीबी सहित 50 लाख से भी […]
नवादा ।  जिले रजौली थाना क्षेत्र के सवैयटाड़ पंचायत के चटकरी गांव स्थित शारदा अभ्रक खदान पर अवैध खनन को रोकने के लिए शुक्रवार की शाम डीएफओ अवधेश कुमार ओझा, एसडीओ चंद्रशेखर आजाद, एसडीपीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी और एसटीएफ के जवानों के साथ गठित टीम ने 2 जेसीबी सहित 50 लाख से भी अधिक मूल्य का वाहन जब्त किया।
सरकारी प्रतिबंध को धता बताते हुए खुलेआम करोड़ों के अभ्रक का अवैध उत्खनन जारी है। जिसपर रोक के अबतक के सारे प्रयास विफल सिद्ध हो रहे हैं। जिसे रोकने छापेमार दल का गठन किया गया और छापेमारी की गई ।
छापेमारी के दौरान अवैध खनन में लगे दो जेसीबी मशीन, ट्रक को जप्त किया गया है। अभ्रक के धंधेबाज घने जंगल में भागने में सफल रहे। वन विभाग के फॉरेस्ट वीरेंद्र कुमार पाठक को लगातार सूचना मिल रही थी कि अभ्रक का अवैध उत्खनन काफी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। सूचना के आलोक में वरीय पदाधिकारी के साथ एक टीम गठित की गई। जिसके बाद छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान 2 जेसीबी मशीन जब्त किया गया है। अवैध खनन में लगे जेसीबी मशीन प्रदीप यादव का बताया जा रहा है। शारदा अभ्रक खदान पर अवैध खनन में संलिप्त माफियाओं के नाम के बारे में पता लगाया जा रहा है । उन लोगों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बताते चलें कि थाना क्षेत्र के सवैयटाड़ पंचायत मैं वन विभाग की जमीन पर बड़े पैमाने में अभ्रक का अवैध उत्खनन किया जाता है। इसको रोकने के लिए बरसों से जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन सैकड़ों बार छापेमारी की है । लेकिन सब बेकार साबित हुआ है।
उल्लेखनीय है कि छापेमारी के एक दो दिन बाद ही काम फिर से शुरू हो जाता है। इसका मुख्य कारण यह है, कि वहां पहुंचने के लिए प्रशासन को 70 किलोमीटर का रास्ता तय करना होता है । जो झारखंड राज्य के कोडरमा होकर जाती है । इसी वजह से अभ्रक माफिया बेखौफ होकर अवैध उत्खनन करते हैं। कई बार अभ्रक माफिया और छापेमारी टीम के साथ झड़प भी हुई है। गोलीबारी भी हुई। जिसमें वन विभाग और पुलिस के कर्मी भी घायल हुए हैं । इस मामले में कई लोगों पर थाने और वन विभाग के कार्यालय में प्राथमिकी दर्ज है। छापेमारी में जिला पुलिस बल, एसटीएफ के जवान और वन विभाग के कर्मी उपस्थित रहे।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम