
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भाजपा कार्यालय में सुनी पीएम के मन की बात
पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश कार्यालय में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल के साथ पार्टी नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी।
डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कहा कि आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय में साथी नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुना। कार्यक्रम का यह एपिसोड भी हमेशा की तरह कई तरह से जानकारियों से भरा और प्रेरणादायी था।
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के अलावा पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, बिहार भाजपा के सह प्रभारी हरीश द्विवेदी, सह संगठन महामंत्री रत्नाकर जी, प्रदेश उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा और भाजपा के मुख्यालय प्रभारी सुरेश रुंगटा ने पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री की मन की बात सुनी।
इससे पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सह संगठन मंत्री रत्नाकर जी ने प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर आगामी कार्यक्रमों को तय किया।तीन से 11 जनवरी तक सभी जिला अध्यक्षों को जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। पार्टी के अलग-अलग नेताओं को विभिन्न जिलों के कार्यसमिति की बैठक में उपस्थित रहने का टास्क भी दिया गया। 45 संगठनात्मक जिलों के बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता , प्रदेश पदाधिकारी और केंद्र एवं राज्य सरकार में शामिल मंत्रियों को भी शामिल होने का निर्देश दिया गया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments