जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मोतिहारी आयोजना क्षेत्र को विकसित करने का मास्टर प्लान तैयार

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मोतिहारी आयोजना क्षेत्र को विकसित करने का मास्टर प्लान तैयार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के अध्यक्षता में मोतिहारी शहर एवं इसके आसपास स्थित क्षेत्रों को समेकित एवं सुनियोजित रूप से विकसित करने के उद्देश्य से मास्टर प्लान तैयार करने के प्रयोजनार्थ मोतिहारी आयोजना क्षेत्र का बैठक संपन्न हुआ। मोतिहारी आयोजना क्षेत्र का सीमांकन किया गया। इस आयोजना क्षेत्र का क्षेत्रफल 168.427 वर्ग किमी. है। […]
मोतिहारी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के अध्यक्षता में मोतिहारी शहर एवं इसके आसपास स्थित क्षेत्रों को समेकित एवं सुनियोजित रूप से विकसित करने के उद्देश्य से मास्टर प्लान तैयार करने के प्रयोजनार्थ मोतिहारी आयोजना क्षेत्र का बैठक संपन्न हुआ। मोतिहारी आयोजना क्षेत्र का सीमांकन किया गया। इस आयोजना क्षेत्र का क्षेत्रफल 168.427 वर्ग किमी. है। जिसमें मोतिहारी नगर परिषद 17.51 वर्ग किमी शहरी क्षेत्र एवं शेष ग्रामीण क्षेत्रफल 150.917 वर्ग किलोमीटर है। इस आयोजना क्षेत्र के अंतर्गत एक शहरी प्रशासनिक इकाई मोतिहारी नप के अतिरिक्त मोतिहारी सीडी ब्लॉक के 48 ग्राम, तुरकौलिया सीडी ब्लॉक के 5 राजस्व ग्राम, बंजरिया सीडी ब्लॉक के 12 राजस्व ग्राम, पिपरा कोठी सीडी ब्लाक के 9 तथा चकिया ब्लाक के 1 राज्यस्व ग्राम मिलाकर कुल 68 राजस्व ग्राम हैं। डीएम ने बैठक में आए सदस्यों से आवश्यक विचार विमर्श और सुझाव प्राप्त किया। विभूति जी एवं सदस्यों ने सुझाव देते हुए कहा कि शहर में बनने वाले मकान में नगर निगम जो भी अनुमति देते हैं प्रॉपर प्लानिंग कर जल जल संरक्षण रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए व्यवस्था करायें। सदर अस्पताल वाले क्षेत्र में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से पानी का यह रिचार्जकर किया जा सकता है। सोलर एनर्जी मॉडल लगाएं कार्यालयों एवं शहरी क्षेत्र में जल जीवन हरियाली के तहत रिचार्ज वाटरकर यूटिलाइज करें। शहर में सोलर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हो साथ ही पुराना बाजार हेनरी, ज्ञान बाबू चौक में मंडी और जाम के बाबत माइक्रो प्लान कर लेने के साथ ही फ्यूचर प्लान जोन में बाँटकर शहर का विकास किया जाए। हॉस्पिटल के सामने, कॉपरेटिव बैंक के सामने से अतिक्रमण हटा दिया जाए। शहर में वन वे ट्रैफिक हो।  
शहर में नाला और सीवरेज का इस प्रकार की व्यवस्था हो। शहर का सारा पानी ड्रेनेज के माध्यम से बाहर निकल जाए वाटर लॉगिंग की समस्या शहर में ना हो। अस्थाना ने कहा अतिक्रमण हटाए गए सरकारी जगहों पर पिलरिंग करा दिया जाय। शहर में जाम की समस्या ना हो इस पर ज्यादा काम करने की आवश्यकता है। विद्युत के खंभे का सिफटिंग करा दिया जाए। जिलाधिकारी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया अतिक्रमण खाली कराए गए जगहों पर जिनके द्वारा भी अतिक्रमण किया जाता है उनसे दंड स्वरूप राशि वसूल की जाए और उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाए। आरसीडी के अभियंता एनएचएआई के अभियंता सड़कों का चौड़ीकरण, यूलूप चौराहों पर पर बनवाएं जहां अंडरपास की आवश्यकता हो वहां अंडरपास वनवाऐं लोहिया पुल का जीर्णोद्धार करा दे।जिलाधिकारी ने कहा इंडस्ट्रियल टाउन और एजुकेशनल टाउन बनाने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव भी भेजा जाएगा। बिना नगर परिषद के अनुमति के कोई भी दुकान और मकान नहीं बनेगा। शवदाह गृह की भी व्यवस्था होगी। बुडको हूमेन, एनिमल क्रीमेटोरिया का डीपीआर समर्पित करेंगे।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम