
बिलम्ब शुल्क के साथ 2 जनवरी तक भरा जायेगा नामांकन व परीक्षा प्रपत्र
मोतिहारी। बीआरएबीयू मुजफ्फरपुर के कार्यालय आदेशानुसार इसकी अंगीभूत इकाई एलएनडी कॉलेज में त्रिवर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम खंड-द्वितीय का नामांकन व परीक्षा प्रपत्र 200/-रूपए बिलंब शुल्क के साथ 01 एवं 02 जनवरी को ऑनलाइन समर्पित की जाएगी। प्राचार्य प्रो.अरूण कुमार ने बताया कि विस्तारित तिथि 02/01/2021 तक महाविद्यालय के नियमित छात्र-छात्राओं को नामांकन प्रपत्र www.lndcollege.ac.in पर एवं परीक्षा प्रपत्र www.brabu.edu.in पर सावधानीपूर्वक सभी प्रविष्टियाँ भरते हुए समर्पित कर देना होगा। मीडिया प्रभारी डॉ.कुमार राकेश रंजन ने संवाद प्रेषित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को बाजार में फैले विभिन्न साइबर कैफे की दुकानों में नामांकन एवं परीक्षा प्रपत्र भरते समय अपने नाम, पिता का नाम, पंजीकरण संख्या, अनुक्रमांक, प्रतिष्ठा का विषय, सब्सिडियरी (अनुषंगी) विषय व एम आई एल की विवरणी की जांच कर लेना जरूरी है। दोनों प्रपत्रों को भरने के उपरांत प्रिंट आउट या हार्ड कॉपी बी.ए.-I के अंक पत्र, प्रवेश पत्र एवं पंजीकरण प्रपत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति के साथ संबंधित विभागाध्यक्ष से सत्यापित कराते हुए 03/01/2021 रविवार को अचूक रूप से महाविद्यालय के काउंटर सं. 04/05 पर जमा करना होगा। छूटे हुए विद्यार्थियों के लिए यह अंतिम मौका है इसके बाद किसी भी प्रकार का दावा समाप्त माना जाएगा। किसी भी प्रकार की विसंगति पाए जाने पर संबंधित प्रपत्रों के अस्वीकृति की जिम्मेवारी विद्यार्थियों पर होगी।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments