
नंदलाल पटेल वाल्मीकिनगर। थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रामपुरवा पंचायत के चकदहवा गांव के निवासी पूनम देवी उर्फ अंगूरा खातून पति अमर महतो वल्द भिखारी महतो हरिवाटिका चौक बेतिया निवासी ने अपने पति अमर महतो और ससुर भिखारी महतो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने अपने आवेदन में लिखा है कि अमर महतो मेरे साथ […]
नंदलाल पटेल
वाल्मीकिनगर। थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रामपुरवा पंचायत के चकदहवा गांव के निवासी पूनम देवी उर्फ अंगूरा खातून पति अमर महतो वल्द भिखारी महतो हरिवाटिका चौक बेतिया निवासी ने अपने पति अमर महतो और ससुर भिखारी महतो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने अपने आवेदन में लिखा है कि अमर महतो मेरे साथ पूर्व में धर्म परिवर्तन करा कर मेरे साथ विवाह किया हैं और मुझे दिल्ली लेकर गए।
वहां पर हम लोगों से एक बच्ची का जन्म हुआ जिसका नाम काजल कुमारी उम्र लगभग 10 वर्ष है ।2020 जनवरी में पति मुझे छोड़कर दिल्ली चले गए तथा मेरे जानकारी के बिना चोरी-छिपे रानी नाम की लड़की से दूसरी शादी कर लिए। जानकारी होने पर शिकायत की तो मुझे नशे की गोली देना शुरू कर दिए। जिससे मेरे तंत्रिका तंत्र काम करना बंद कर दिया और मैं ऑक्सीजन के सहारे सांस ले पा रही हूं उन्होंने मुझे घर से निकाल दिया है। मैं लोगों के दरवाजे पर रहकर अपना गुजर-बसर कर रही हूं। मेरे पति और उसके पिता भिखारी महतो मुझे और मेरी बेटी को मेरे मोबाइल पर फोन करके जान से मारने की धमकी देते रहते है। यह लोग मेरा भरण-पोषण नहीं कर रहे हैं मैं अपना इलाज दिल्ली और बगहा करा चुकी हूं मेरी बीमारी ठीक नहीं हो रही है। अतः उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए इस बाबत पूछे जाने पर बाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में वाल्मीकि नगर थाना कांड संख्या 4 बटा 20 धारा 494 और 498a के तहत दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस कांड का अनुसंधान वाल्मीकि नगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार कर रहे हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

11 Mar 2025 23:35:54
पूर्व के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी के कार्यकाल के दरम्यान हुई गिरफ्तारियों पर अगर नजर डाली जाए तो पता चलेगा...
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments