
नेपाल और भारत के पुलिस ने तस्करी को रोकने के लिया किया बैठक
रामगढ़वा। रविवार को पलनवा थाना क्षेत्र के भेलाही ओपी अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर शराब तस्करी पर लगाम लगाने हेतु नेपाल के सीमावर्ती धोरे चौकी, परसौनी चौकी एवं अमर पट्टी चौकी के पुलिस एवं नेपाल ससस्त्र बल तथा एसएसबी भेलाही के पुलिस पदाधिकारी के साथ नो मैंस लैंड पर पलनवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह की उपस्थिति में एक समन्वय बैठक किया गया।
इस बैठक में विशेष रूप से शराब बंदी को व गाज तस्करी को पूण रूप से बंद करने को लेकर यह बैठक किया गया। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि नेपाल पुलिस व सशस्त्र बल ने अस्वासन दिया कि किसी भी कीमत में सिमा से शराब व गांजा नही जाने दिया जाएगा। इस पर नेपाली पुलिस की पैनी नजर रहेगी। साथ ही इन्होंन बताया किआपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण हेतु चर्चा की गई। वही मौके पर पलनवा थानाध्यक्ष भेलाही एसएसबी के जवान, नेपाल पुलिस व नेपाल सशस्त्र बल मौजूद थे
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments