व्यवसायी के घर भीषण डकैती, बम फोड़ कर डकैतों ने फैलाई दहशत, तीन जिंदा बम बरामद

व्यवसायी के घर भीषण डकैती, बम फोड़ कर डकैतों ने फैलाई दहशत, तीन जिंदा बम बरामद

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
सुपौल। सुपौल सदर थाना क्षेत्र की रामदत्तपट्टी पंचायत स्थित घूरघूर चौक पर करीब आधा दर्जन डकैतों ने किराना डीलर दुकानदार देव नारायण चौधरी के घर डाका डाला जिसमें डकैतों द्वारा करीब 15 लाख से ऊपर की संपत्ति लूट की बात सामने आ रही है। लूटे गये सामान में नकदी सहित जेवरात भी शामिल हैं। दहशत फैलाने […]
सुपौल। सुपौल सदर थाना क्षेत्र की रामदत्तपट्टी पंचायत स्थित घूरघूर चौक पर करीब आधा दर्जन डकैतों ने किराना डीलर दुकानदार देव नारायण चौधरी के घर डाका डाला जिसमें डकैतों द्वारा करीब 15 लाख से ऊपर की संपत्ति लूट की बात सामने आ रही है। लूटे गये सामान में नकदी सहित जेवरात भी शामिल हैं। दहशत फैलाने के लिए डकैतों ने स्थल पर दो बम भी फोड़े।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते देर रात करीब ढाई बजे हथियार से लैस आधा दर्जन से अधिक की संख्या में पहुंचे डकैतों ने देव नारायण चौधरी के घर की चहारदीवारी की दीवार तोड़कर पिछले दरवाजे से अंदर घुसे और हथियार के बल पर गृहस्वामी को बंधक बना कर सारे जेवरात और नकदी लूट लिये। पीड़ित परिवार ने बताया कि डकैतों ने गृहस्वामी की पिटाई भी की जिससे गृहस्वामी घायल हो गया है। बताया गया कि इस दौरान बगल के कमरे में सो रहा गृहस्वामी का बेटा जग गया और उसने थाने के नंबर पर फोन लगाया। लेकिन किसी कारण फोन नहीं लगा जिसके बाद उसने सदर एसडीओ के नंबर पर फोन लगा कर घटना की जानकारी दी।
जानकारी मिलते ही 10 मिनट में सदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी। लेकिन तबतक डकैत डकैती की घटना को अंजाम देकर वहां से निकल चुके थे। बताया जाता है कि पुलिस ने घटना स्थल से 3 जिंदा बम भी बरामद किये हैं जो मधुबनी के अखबार में लपेटा हुए थे। शोर सुनकर पड़ोसी त्रिभुवन साह की नींद खुली और देखने पहुंचे तो सभी डकैत बम फेंक कर फरार हो गये थे। बम विस्फोट में त्रिभुवन साह भी जख्मी हो गये। खबर भेजे जाने तक डकैती का खुलासा करने के लिए मंगायी गई डॉग स्कॉयड और एफएसएल की टीम के आने का पुलिस इंतजार कर रही थी। इस बीच पुलिस घटना की बारीकी से जांच में जुट गई। इस घटना को लेकर आसपास के गांव के लोग काफी भयभीत हैं। 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

YouTube Channel

मौसम