
औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना के तहत मिलेगी दस लाख तक की वित्तीय सहायता
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेगूसराय। औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना को मूर्त रूप देने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में काम कर रहा है तथा लगातार समीक्षा की जा रही है। योजना के अद्यतन स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार को कारगिल विजय भवन में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। मौके पर संबंधित अधिकारियों […]
बेगूसराय। औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना को मूर्त रूप देने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में काम कर रहा है तथा लगातार समीक्षा की जा रही है। योजना के अद्यतन स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार को कारगिल विजय भवन में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। मौके पर संबंधित अधिकारियों के साथ विभिन्न कलस्टर्स से जुड़े श्रमिक भी मौजूद थे। डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन इस योजना के तहत क्रियान्वित कलस्टर्स की सततता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा इसके लिए जो भी आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं, उठाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अब तक चिन्हित सभी कलस्टर्स अनंत संभावनाओं से युक्त है, बशर्ते कि इसके सभी साझेदार अपनी पूरी क्षमताओं से कार्य करें। जिला प्रशासन की परिकल्पना है कि ये कलस्टर्स ना सिर्फ अपनी क्षमता में वृद्धि करें, बल्कि अधिकाधिक स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्रदान करें। उन्होंने कलस्टर्स प्रतिनिधियों को स्थानीय मांग के अनुरूप उत्पाद करने का निर्देश देते हुए कहा कि अपने स्तर से भी स्थानीय बाजारों, स्कूलों आदि के साथ समन्वय स्थापित करें। डीएम ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों को भी विभिन्न कलस्टर्स से संबद्ध कर कलस्टर्स के कार्य-व्यवस्था का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिले में स्थापित कल्स्टर्स अंतर्गत विभिन्न निर्माण संस्थानों नवोत्थान बैग निर्माण रमजानपुर, नवधा रेडिमेड गार्मेंट निर्माण उद्योग तेघड़ा, नवसृष्टि फर्नीचर निर्माण उद्योग साहेबपुरकमाल, जूता-चप्पल निर्माण उद्योग भवानंदपुर से संबद्ध श्रमिकों से अब तक किए गए कार्यों एवं चुनौतियों के संबंध में फीडबैक लिया गया।
डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन आवश्यक मशीनों के लिए दस लाख रूपये तक का वित्तीय सहायता देने के लिए तैयार है तथा आवश्यकतानुसार ऋण आदि मुहैया करवाने में भी हरसंभव मदद देगा। उन्होंने इसके लिए एक सप्ताह के अंदर आवश्यक कार्ययोजना तैयार करना सुनिश्चित करें। डीएम ने बताया कि कोविड-19 के कारण राज्य के बाहर से लौटे श्रमिकों/कामगारों के स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उद्योग विभाग द्वारा औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना प्रारंभ की गई है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

10 Apr 2025 23:07:51
हरसिद्धि थानाध्यक्ष पर पूर्व मे भी वरीय अधिकारियों को ‘मिस्लीड’ करने के आरोप लग चुके है। पूर्व मे थाना क्षेत्र...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम

Comments