भाजपा के जिला कार्यसमिति बैठक  की सभी तैयारियां पूरी

भाजपा के जिला कार्यसमिति बैठक की सभी तैयारियां पूरी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
आरा। बिहार में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने और राज्य में एनडीए की पुनः सरकार बनने के बाद नए साल की जिला कार्यसमिति की बैठक को ले भारतीय जनता पार्टी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस बार की जिला कार्यसमिति की बैठक जिले के जगदीशपुर नगर के नगर भवन में आयोजित किया है। भाजपा […]
आरा। बिहार में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने और राज्य में एनडीए की पुनः सरकार बनने के बाद नए साल की जिला कार्यसमिति की बैठक को ले भारतीय जनता पार्टी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
इस बार की जिला कार्यसमिति की बैठक जिले के जगदीशपुर नगर के नगर भवन में आयोजित किया है। भाजपा के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित जिला पदाधिकारियों की बैठक में कार्यसमिति की प्रस्तावित बैठक की तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा, उपाध्यक्ष लव पाण्डेय, शम्भू चौरसिया, आदित्य विजय प्रताप सिंह, महामंत्री श्री भगवान सिंह, मदन स्नेही, अभिषेक राय, प्रवक्ता संजय सिंह, मनीष प्रभात, कोषाध्यक्ष दीपक सिंह, कार्यालय मंत्री सचिन सिन्हा, आईटी संयोजक कुमार गौतम, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रंग बहादुर यादव सहित कई लोग शामिल हुए।
भाजपा के जिला प्रवक्ता संजय सिंह ने कार्यसमिति की बैठक की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक को ले जगदीशपुर नगर भवन को आकर्षक रूप दिया गया है। नगर में तोरणद्वार और बैनर लगाए गए हैं और भाजपा के झंडों से नगर को पाट दिया गया है। पूरा नगर भगवामय हो गया है।
जिला प्रवक्ता संजय ने बताया कि मंगलवार को आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक सत्र का उद्घाटन आरा के भाजपा विधायक और बिहार सरकार के कृषि, सहकारिता और गन्ना उद्योग मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह करेंगे। जिला कार्यसमिति की बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी होंगे। 
उन्होंने बताया कि जिले में वर्ष 2021 की आयोजित होने वाली कार्यसमिति की बैठक में स्थानीय सांसद, विधायक, विधान पार्षद (वर्तमान एवं पूर्व), पूर्व जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मंडल प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक और सह संयोजक, मंच मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठों के जिला संयोजक, मंच मोर्चा के जिलाध्यक्ष, मंडल के अध्यक्ष व जिला कार्यसमिति सदस्य को आमंत्रित किया गया है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

YouTube Channel

मौसम