
दरभंगा। छात्र संगठन आइसा ने “पढ़ाई, कमाई, दवाई का प्रबंध करो” राष्ट्रीय अभियान के तहत सोमवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के नरगौना परिसर में सदस्यता अभियान चलाया। सदस्यता अभियान का नेतृत्व आइसा के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य संदीप कुमार, कार्यकारी जिला सचिव मयंक यादव ने किया। इस दौरान सैकड़ों […]
दरभंगा। छात्र संगठन आइसा ने “पढ़ाई, कमाई, दवाई का प्रबंध करो” राष्ट्रीय अभियान के तहत सोमवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के नरगौना परिसर में सदस्यता अभियान चलाया। सदस्यता अभियान का नेतृत्व आइसा के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य संदीप कुमार, कार्यकारी जिला सचिव मयंक यादव ने किया।
इस दौरान सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सदस्यता ग्रहण किया और शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य का प्रबंध करो राष्ट्रीय अभियान को मजबूत करने का संकल्प लिया। सदस्यता अभियान के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए आइसा के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहां कि मोदी सरकार शिक्षा, रोजगार के तमाम अवसरों को खत्म करने पर आमादा है।
शैक्षणिक संस्थानों का निजीकरण कर गरीब-मज़दूर, किसान परिवार से आने वाले छात्रों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश रची जा रही है। इस साजिश के खिलाफ हम छात्र-छात्राओं को एकजुट होकर आवाज़ बुलंद करना होगा। आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य संदीप कुमार ने कहा कि प्रति वर्ष कैम्पस डेवलोपमेन्ट के नाम पर विश्वविद्यालय प्रशासन फ़ीस में बढ़ोतरी करती रहती है। फिर भी कॉलेजों में बुनियादी सुविधाएं तक मयस्सर नहीं है। जिसको उपलब्ध कराने की मांग को लेकर एकजुट होकर संघर्ष तेज़ करना होगा। सदस्यता अभियान में आइसा नेता सुफियान, आमिर अखलाख, राहुल कुमार, विद्या यादव सहित कई लोग शामिल थे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

10 Apr 2025 23:07:51
हरसिद्धि थानाध्यक्ष पर पूर्व मे भी वरीय अधिकारियों को ‘मिस्लीड’ करने के आरोप लग चुके है। पूर्व मे थाना क्षेत्र...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम

Comments