
रोहतास। रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से सात अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, 13 जीवित कारतूस, चोरी की एक स्कॉर्पियो और लूट में प्रयुक्त दो बाइक जब्त किया है। वहीं, एसएसबी और जिला पुलिस ने नौहट्टा थाना क्षेत्र से दो फरार नक्सलियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सोमवार को एसपी आशीष भारती ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिनारा और भानस ओपी क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से डकैती और लूट की घटनाएं हो रही थीं। इन आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और उद्भेदन के लिए एसडीपीओ बिक्रमगंज के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई। इसमें पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार , दिनारा थाना अध्यक्ष सम्राट सिंह, भानस थानाध्यक्ष कृपाल, एसआई सुभाष कुमार, हाकिम हांसदा सहित अन्य को शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि टीम ने बक्सर जिले के महदह गांव निवासी उपेंद्र कुमार, दिनारा निवासी सुदामा पासवान, कुमार पियूष, राहुल कुमार, अमित कुमार, लड्डन अंसारी और राजन कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट और चोरी के 10 मोबाइल फोन, एक स्कॉर्पियो, 5 मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा, 13 कारतूस, लूटे गये एटीएम कार्ड, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि बरामद किये गये। उन्होंने कहा कि एसआईटी में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा ।
एसपी ने बताया कि कैमूर पहाड़ी और उसके आसपास क्षेत्र में नक्सल उन्मूलन को लगातार एसएसबी के सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार और जिला पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। सोमवार को नौहट्टा थाना के निमहत से स्थायी वारंटी फरार नक्सली संजय पासवान को गिरफ्तार किया गया। उसे पुलिस दो दशक से आधे दर्जन विभिन्न नक्सली कांडो में तलाश कर रही थी। उन्होंने बताया कि चेनारी थाना के पीठियाव गांव से नक्सली सज्जन राय उर्फ मोदी को गिरफ्तार किया है। इसकी तलाश हाल में सरकारी निर्माण कार्य मे लगे सम्वेदको से रंगदारी के मामले में पुलिस को थी ।रंगदारी मांगने के संबंध में तिलौथू थाना हाल ही दो कांड दर्ज किए गई थे । इस पर पूर्व में चेनारी थाना में कांड संख्या 40 /2005 ,सासाराम (दरिगाव ) कांड संख्या 673 /15 ,चेनारी थाना 176 /19 दर्ज है ।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments