बेखौफ बदमाशों ने युवक की हत्या कर खेत में फेंकी लाश

बेखौफ बदमाशों ने युवक की हत्या कर खेत में फेंकी लाश

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेगूसराय। बेगूसराय में अपराधियों का कहर लगातार जारी है। मंगलवार को बेखौफ अपराधियों ने एक बार पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना नयागांव थाना क्षेत्र के रामपुर गोदरगामा बहियार की है। मृतक की पहचान सैदपुर निवासी मो. साबिर के पुत्र मो. शाकिर के रूप में की […]
बेगूसराय। बेगूसराय में अपराधियों का कहर लगातार जारी है। मंगलवार को बेखौफ अपराधियों ने एक बार पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना नयागांव थाना क्षेत्र के रामपुर गोदरगामा बहियार की है। मृतक की पहचान सैदपुर निवासी मो. साबिर के पुत्र मो. शाकिर के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शव की हालत से अनुमान लगाया जा रहा है कि शाकिर को दो गोलियां मारकर हत्या करने के बाद शव को सरसों के खेत में फेंका गया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर लोगों ने बहियार की ओर गोली चलने की आवाज सुनी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। शाम में जब लोग शौच के लिए खेत की ओर जा रहे थे तो शव देख कर हल्ला मचाया। मौके पर सैकड़ों लोग जुट गये, जिसके बाद शव की पहचान की गई। समाचार प्रेषण तक पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के प्रयास में जुटी हुई थी। वहीं, हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोग हत्या से काफी आक्रोशित हैं।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम