जस्टिस डिलेड, जस्टिस डिनाईड‘‘ कहावत में विश्वास करता हूं: डीआईजी
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मुंगेर। मुंगेर प्रक्षेत्र के आरक्षी उप-महानिरीक्षक मो.शफीउल हक ने सोमवार को कहा कि प्रेक्षण के पुलिस थानों में पुलिस की सुस्ती बर्दाश्त नहीं होगी। पुलिस को चुस्ती बरतनी होगी।प्रक्षेत्र के सभी जिलों में पुलिस को गतिशील बनाने की काररवाई तेजी के साथ की जा रही है। प्रक्षेत्र के सभी जिलों के पुलिस पदाधिकारियों को जनता […]
मुंगेर। मुंगेर प्रक्षेत्र के आरक्षी उप-महानिरीक्षक मो.शफीउल हक ने सोमवार को कहा कि प्रेक्षण के पुलिस थानों में पुलिस की सुस्ती बर्दाश्त नहीं होगी। पुलिस को चुस्ती बरतनी होगी।प्रक्षेत्र के सभी जिलों में पुलिस को गतिशील बनाने की काररवाई तेजी के साथ की जा रही है। प्रक्षेत्र के सभी जिलों के पुलिस पदाधिकारियों को जनता की समस्याओं को सुनने और तुरंत कारवाई करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि ‘‘जस्टिस डिलेड, जस्टिस डिनाईड‘‘ कहावत में विश्वास करता हूं।
डीआईजी ने कहा कि मुंगेर मुफस्सिल थाना के आरक्षी निरीक्षक दलजीत झा को तत्काल प्रभाव से आरक्षी निरीक्षक के पद से हटा दिया गया है। उनके विरूद्ध जमुई जिले में विभागीय कार्यवाही चल रही है। विभाग का स्पष्ट आदेश है कि जिस पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध विभागीय काररवाई चल रही है, उस पुलिस पदाधिकारी को किसी पुलिस थाना में थाना-प्रभारी या आरक्षी निरीक्षक नहीं बनाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि शिथिलता के आरोप में कासिम बाजार थाना के थाना-प्रभारी विनय कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंवित किया गया है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि पुलिस जनता की सेवा में तत्पर है और जनता की सेवा में पुलिस पीछे नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि आम जनता को कानून की जानकारी देने की भी जरूरत है। जनता को बताने की जरूरत है कि पुलिस थानों में केवल संज्ञेय अपराध के मुकदमे दर्ज होते हैं।आपने किसी को थप्पड़ मारा, गाली दी या धमकी दीं, उस मोमले में पुलिस मुकदमा नहीं कर सकती है। कोई व्यक्ति अपनी पत्नी को रहते दूसरी शादी कर लेता है, तो पुलिस उस मामले में कुछ नहीं कर सकती है।
उस तरह के मामले न्यायालय में होंगें। इसके बावजूद पुलिस को पीड़ित व्यक्तियों की सुरक्षा और सहयोग में तत्पर रहने की जरूरत है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
मोतिहारी मे दही-चूड़ा भोज के बहाने बिछी ‘सियासी बिसात’
16 Jan 2025 21:58:59
इस भोज का सीधा असर भाजपा खेमे मे साफ-साफ देखा जा रहा है। हालांकि, भाजपा खेमे से इस भोज का...
Comments