अपराधियों ने भाजपा के राज्य प्रवक्ता को सिर में गोली मारी
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मुंगेर। सशस्त्र अपराधियों ने आज मुंगेर जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर जमालपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर इवनिंग काॅलेज परिसर में काॅलेज के प्राध्यापक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता प्रो.अफजल शम्सी को गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोली उनके सिर में लगी है। उन्हें तुरंत उपचार के लिए मुंगेर सदर अस्पताल […]
मुंगेर। सशस्त्र अपराधियों ने आज मुंगेर जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर जमालपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर इवनिंग काॅलेज परिसर में काॅलेज के प्राध्यापक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता प्रो.अफजल शम्सी को गोली मारकर जख्मी कर दिया।
गोली उनके सिर में लगी है। उन्हें तुरंत उपचार के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें पटना विशेष उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री स्वयं ईलाज की व्यवस्था में लग गए हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश जैन ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि दोपहर जब प्रो शम्सी जमालुर इवनिंग काॅलेज पहुंचे, तो अपराधियों ने उनपर गोलियां चलाई ।जिला अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि प्रो.अफजल शम्सी पर जानलेवा हमला उस समय किया गया जब वे अपनी कार से काॅलेज पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि चूंकि गोली उनके सिर में लगी है, स्थिति गंभीर है। प्रो.शम्सी का पल्स और ब्लड प्रेशर सामान्य बना हुआ है।
पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। वरीय पुलिस अधिकारी घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापामारी कर रहे हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
मोतिहारी मे दही-चूड़ा भोज के बहाने बिछी ‘सियासी बिसात’
16 Jan 2025 21:58:59
इस भोज का सीधा असर भाजपा खेमे मे साफ-साफ देखा जा रहा है। हालांकि, भाजपा खेमे से इस भोज का...
Comments