पांच सड़क लुटेरे हिरासत में, 4 देसी कट्टा और कारतूस बरामद: एसपी
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मुंगेर। सड़क लुटेरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में आज मुंगेर पुलिस ने शहर के विभिन्न मोहल्लों में छापा मारकर सड़क लुटेरों के गिरोह के पांच सदस्यों को चार देसी कट्टा और आठ जीवित कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पुलिस ने जिन […]
मुंगेर। सड़क लुटेरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में आज मुंगेर पुलिस ने शहर के विभिन्न मोहल्लों में छापा मारकर सड़क लुटेरों के गिरोह के पांच सदस्यों को चार देसी कट्टा और आठ जीवित कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें शामिल संतोष कुमार उम्र- 2, पे स्व दिनेश यादव, साकीन-पूरबसराय,कोतवाली, ऋषम कुमार,18 पे धर्मनारयण प्रसाद, साकीन- सादीपुर, मुंगेर,अभिषेक कुमार, 22 पे उमेश प्रसाद गुप्ता, साकीन- दिलावरपुर बाड़ा,मुंगेर ,रौशन कुमार पे रमेश महतों, कृष्णापुरी ,गली नं-1,मुंगेर और अमन कुमार 22 पे पप्पू राम, कृष्णापुरी, गली नं-1,मुंगेर।
एसपी ने बताया कि इस छापामारी में कोतवाली, कासिम बाजार और पूरासराय ओपी की पुलिस ने संयुक्तरूप से हिस्सा लिया ।पुलिस सभी कथित सड़क लुटेरों से सघन पूछताछ कर रही है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
मोतिहारी मे दही-चूड़ा भोज के बहाने बिछी ‘सियासी बिसात’
16 Jan 2025 21:58:59
इस भोज का सीधा असर भाजपा खेमे मे साफ-साफ देखा जा रहा है। हालांकि, भाजपा खेमे से इस भोज का...
Comments